कैथल। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के भय के बीच जिला नागरिक अस्पताल में ओपीडी बढ़ रही है। अब मौसम में बदलाव होने पर बच्चों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा।
पिछले एक सप्ताह से सामान्य अस्पताल में 200 से 350 के बीच ओपीडी रह रही है। इसमें से प्रतिदिन 150 से 200 के बीच खांसी व जुकाम के मरीजों की ओपीडी होती है। शनिवार भी खांसी व जुकाम के मरीजों की कुल 85 की ओपीडी रही। वहीं, यहां पर बनाए गए फ्लू कॉर्नर में जांच के लिए एक ही मरीज पहुंचा।
जिले में कोरोना के कुल 23 सैंपल लिए। नागरिक अस्पताल में सात, कलायत में 10 व गुहला में भी सात सैंपल लिए गए। दूसरा, जिले में राहत की बात यह भी है कि अभी तक एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की जांच को लेकर एक भी सैंपल नहीं भेजा गया है।
जिला नागरिक अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखे। यदि बच्चा एक साल से कम आयु का है तो उन्हें गर्म कपड़े भी पहनाएं। 10 साल से कम आयु के बच्चों
को घर से बाहर न निकलने दें। हवाओं से बचाव करें। ऐसा करने से बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है।
प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन मांडले ने बताया कि कोरोना के सैंपल लेने में तेजी लाई गई है। शनिवार को फ्लू कॉर्नर में एक ही मरीज की जांच की गई है।
मौसम में बदलाव पर बच्चों को रखना होगा खास ध्यान एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के भय के बीच लगातार बढ़ रही है ओपीडी
शनिवार होने के बावजूद 200 से अधिक हुई ओपीडी, इसमें खांसी व जुकाम की 85 की रही
पिछले एक सप्ताह से 200 से 350 के बीच रह रही है खांसी व जुकाम के मरीजों की ओपीडी
जबकि जांच के लिए बनाए गए फ्लू कॉर्नर में पहुंचा एक ही मरीज
फोटो नंबर-36
.