{“_id”:”682c4b92017bb021a70d3dcd”,”slug”:”jyoti-malhotra-case-new-people-under-scanner-blogger-and-youtuber-seen-together-in-video-2025-05-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jyoti Malhotra Case: ज्योति से जुड़ रहे नए-नए किरदार, यूट्यूबर के साथ वीडियो में दिखा ये ब्लॉगर, होगी पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नवांकुर चौधरी के साथ ज्योति – फोटो : Insta @TravelWithJo
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से जुड़े तमाम किरदारों पर केंद्रीय व खुफिया जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। ज्योति ने देश में सामरिक महत्व के कई हिस्सों में जाकर वीडियो बनाए। जांच एजेंसियां ज्योति के वीडियो खंगालकर उनमें नजर आ रहे लोगों तक पहुंचकर जासूसी के नेटवर्क की तह तक जाने के प्रयास में हैं।
Trending Videos
सूत्र बताते हैं कि ज्योति मल्होत्रा के कश्मीर में बनाए वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें उसके साथ पुरी की प्रियंका सेतुपति भी नजर आ रही है। जांच एजेंसियों ने प्रियंका से भी पूछताछ की है। ज्योति दो बार पाकिस्तान जाकर सेना के लोगों से मिलती दिखाई दी थी।
[ad_2]
Jyoti Malhotra Case: ज्योति से जुड़ रहे नए-नए किरदार, यूट्यूबर के साथ वीडियो में दिखा ये ब्लॉगर, होगी पूछताछ