[ad_1]
जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान तीन बार क्यों गई, चौथी बार पाकिस्तान जाने के लिए वीजा क्यों अप्लाई कर रखा था, पाकिस्तानी एंबेसी, वहां के सेना अधिकारियों, पीआईओ से इतना कैसे घुल मिल गई थी आदि सवाल किए। उस फोटो के बारे में भी पूछा है, जिसमें पुलिस का एक जवान उसे चाय देने के लिए ट्रेन में आया था। ज्योति से पूछा कि बॉर्डर एरिया के ही ज्यादा वीडियो क्यों बनाए तो उसका जवाब था कि ऐसे वीडियो पर सबसे अधिक लाइक आते थे।
अब तक देश के 51 शहर और 10 देशों का कर चुकी टूर
ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वर्ष 2024 तक उसने देश के 51 शहरों की यात्रा की। इसके अलावा दुबई, यूएई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, चीन, पाकिस्तान व बांग्लादेश भी गई है। जिन राज्यों में वह गई, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मेघालय, कर्नाटक, गोवा, आसाम, तमिलनाडु व पंजाब शामिल है।
ज्योति ने पहलगाम मामले में किसी भी तरह के संबंध से इन्कार किया है। हालांकि खुलासा हुआ कि हमले के बाद भी ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में थी। ज्योति के कई बैंकों में खाते मिले हैं, जिनमें विदेशी मुद्रा में भी लेन-देन होता था। हाaलांकि इन खातों में कुल कितनी राशि है, पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है।
[ad_2]
Jyoti Malhotra: ‘कुछ छिपाना होता तो वीडियो क्यों अपलोड करती…’, एजेंसियों के सवालों पर ज्योति ने दिए ये जवाब