पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा एक और वीडियो सामने आने के साथ ही जांच एजेंसियों का उस पर शक और गहराता जा रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जो युवक दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में केक लेकर पहुंचा था, उसी युवक के साथ ज्योति पाकिस्तान की एक पार्टी में मिलती दिख रही है। इसका वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहलगाम हमले से एक माह पहले अपलोड किया था। यह व्यक्ति पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत दानिश का साथी है।
Trending Videos
2 of 8
इसी युवक के साथ लाहौर में आयोजित कार्यक्रम में भी नजर आईं ज्योति
– फोटो : सोशल मीडिया
जब इस व्यक्ति से दूतावास के बाहर खड़े मीडिया के लोगों ने केक के बारे में पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बोला। उससे पूछा गया कि केक क्यों लाए हो तो भी कोई जवाब नहीं दिया। कौन है और किसके लिए केक ले जा रहे हो, दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है। इनमें से किसी सवाल का उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया। वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में दूतावास के अंदर चला गया।
3 of 8
पाकिस्तानी एंबेसी में पहलगाम हमले के बाद केक लेकर जाता युवक
– फोटो : सोशल मीडिया
इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया था। इसी व्यक्ति के साथ ज्योति मल्होत्रा वीडियो में दिख रही है। इसी साल मार्च में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गई थी। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान एंबेसी में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित किया था। इसके बाद 13 मई को उसे देश से निकाल दिया था।
4 of 8
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार
– फोटो : Insta @TravelWithJo
इंडियन गर्ल इन लाहौर पाकिस्तान वीडियो में दिख रहा
ज्योति ने इंडियन गर्ल इन लाहौर पाकिस्तान टाइटल नाम से वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह यात्री डॉक्टर व्लॉगर के साथ दिख रही है। 35 मिनट की इस वीडियो के आखिर में पाकिस्तान एंबेसी में केक ले जाने वाला व्यक्ति ज्योति के पास आता है और फोटो खिंचवाता है।
5 of 8
jyoti malhotra
– फोटो : सोशल मीडिया
ज्योति को मिलता था वीआईपी ट्रीटमेंट, पुलिस देती थी सुरक्षा
ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई और वहां फिल्माए गए वीडियो में बिल्कुल भी नहीं लग रहा की एक भारतीय लड़की पाकिस्तान में है। ज्योति को पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था। साथ ही पाकिस्तान पुलिस की सुरक्षा भी मिलती थी। पाकिस्तान उच्चायोग की पार्टियों में शामिल होने से लेकर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के इंटरव्यू करने तक ज्योति कहीं भी असहज नजर नहीं आई।
[ad_2]
Jyoti Malhotra: एक और खुलासा… पहलगाम हमले के बाद एंबेसी में केक लेकर आए युवक से पाकिस्तान में मिली थी ज्योति