[ad_1]
जेपी दलाल
– फोटो : ANI/File
विस्तार
नवाबों के शहर लोहारू में पांच साल तक भाजपा के विधायक रहे जेपी दलाल पहले कृषि मंत्री और बाद में वित्तमंत्री बने। कृषि मंत्री रहते हुए रेतीले इलाके वाले लोहारू में सिंचाई और किसानों के हित की कई बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू कराया। इस बीच कई सपने अधूरे भी रह गए।
लोहारू में जेपी ने पहली बार भाजपा को जीत दिलाई थी। यहां से अब तक कांग्रेस, इनेलो और हविपा से ही विधायक बनते आ रहे थे। इसी कारण भाजपा ने मंत्री पद सौंपा, क्योंकि इससे पहले जेपी दलाल दो बार हार चुके थे और भाजपा की टिकट पर 2019 में उनको जीत मिली। कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने बागवानी के उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना कराई।
चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र भी लोहारू क्षेत्र में स्थापित कराया। इसके साथ किसानों के लिए भी कई विकास परियोजनाएं इस इलाके को मिली। हालांकि पांच साल में लोहारू के लिए हाईवे की कोई भी बड़ी परियोजना सिरे नहीं चढ़ी। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग कारपोरेशन की कोई सेक्टर की परियोजना भी नहीं आई।
नाम: जयप्रकाश दलाल (वित्तमंत्री)
जन्म: 8 फरवरी 1956
शिक्षा: स्नातक व सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री की।
2019 में 44.02 फीसदी मत हासिल कर भाजपा का लोहारू में खाता खुलवाया। तीन में से एक बार जीते और मंत्री बने।
परिवार में पत्नी बिमला देवी, पुत्र रोहित दलाल व आशीष दलाल। कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं है।
पांच साल ये परियोजनाएं लाए
-गांव खरकड़ी में बागवानी व गिगनाऊ में इंडो इजराइल उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना
-गोकलपुरा में पोषक अनाज अनुसंधान केंद्र व गांव गरवा में एक्वा पार्क की स्थापना
-बहल और लोहारू में सब्जी मंडी का निर्माण
-बहल में लुवास केंद्र की स्थापना
अधूरे रह गए वायदे
-कृषि आधारित बड़ी औद्योगिक इकाई की स्थापना कराना
-लोहारू से दिल्ली तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे निर्माण
कोई काम नहीं हुआ, हम विशेष जोन में शामिल कराएंगे : कांग्रेस
दो बार लोहारू से विधायक रहा हूं। भाजपा के कार्यकाल में लोहारू में कोई भी बड़ी परियोजना पर काम नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद लोहारू को विशेष जोन में शामिल कराने का प्रयास रहेगा।
– चौ. सोमबीर सिंह, कांग्रेस नेता।
[ad_2]
JP Dalal: लोहारू में पहली बार खिलाया था कमल, मंत्री बन कृषि से जुड़े कई प्रोजेक्ट शुरू कराए