in

J&K में 370 पर रारः चुनाव से पहले कांग्रेस-NC करने लगीं बड़े वादे! रक्षा मंत्री बोले- जब तक BJP Politics & News

[ad_1]

J&K Assembly Elections: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे ही नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव मोड में हैं और कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत अन्य दलों पर निशाना साध रहे हैं. 

इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (08 सितंबर) को जम्मू कश्मीर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने संबोधन में अनुच्छेद 370 का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कहती है कि फिर से जम्मू कश्मीर में 370 लाएंगे, लाकर तो दिखाइए. जब तक भारत में बीजेपी रहेगी 370 वापस नहीं आएगी.’

‘शांति स्थापित होनी चाहिए’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मेरे गृहमंत्री रहते हुए प्रतिनिधिमंडल यहां आया था तो यहां की सरकार से कहा था कि हालात सामान्य करें. हमने कहा था कि हम सभी से बात करने को तैयार हैं और यहां शांति स्थापित होनी चाहिए. जम्मू कश्मीर के हालातों को बेहतर करने के लिए जो हम लोगों को करना चाहिए था हमने किया है.’

उमर अब्दुल्ला पर किया वार

राजनाथ सिंह ने उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरू पर दिए बयान का भी जिक्र किया और उन पर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने पूछा अफजल गुरू को फांसी नही तो क्या होना चाहिए था? राजनाथ सिंह बोले, ‘यहां का विकास देखकर POK के लोग कहेंगे की हम पाक के साथ नही यहां के लोगों के साथ रहना चाहेंगे. अपने घोषणा पत्र में हम लोगों ने बहुत सारी बाते कही हैं. गैस सिलेंडर की जिनको सुविधा मिलती है उनको दो सिलेंडर उज्जवला योजना के तहत फ्री में उपलब्ध कराएंगे. 

कश्मीरी पंडितों पर क्या कहा?

राजनाथ सिंह ने संबोधन के दौरान कश्मीरी पंडितों का भी जिक्र किया. वो बोले, ‘कश्मीर पंडितों की हम वापसी कराएंगे और सुरक्षित वापसी कराएंगे. जम्मू कश्मीर में लोगों के पास प्रतिभा की कमी नही है बस उनको मौका नहीं मिला है. कुछ दिन पहले, मैं अमेरिका में था और प्रवासी भारतीयों ने मुझसे पूछा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में क्या होगा. मैंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी.’

ये भी पढ़ें: Kargil War: पाकिस्तान के DNA में झूठ भरा है… 25 साल बाद करगिल युद्ध में पाक सेना की संलिप्तता की स्वीकारी बात तो बोले एनके कालिया 

[ad_2]
J&K में 370 पर रारः चुनाव से पहले कांग्रेस-NC करने लगीं बड़े वादे! रक्षा मंत्री बोले- जब तक BJP

‘घर आए रामलला स्वरूप…’, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी घर लाए गणपति बप्पा, हाथ जोड़े खड़ी दिखीं बेटी लियाना Latest Entertainment News

भाजपा में जाते तो देशभक्त कहलाते, बृजभूषण सिंह की यही दिक्कत; बजरंग पुनिया ने किया पलटवार Politics & News