[ad_1]
रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल डिज्नी कंपनी की कंबाइन मीडिया कंपनी JioStar ने एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है. Disney+ Hotstar और JioCinema को मिलाकर यह नया प्लेटफॉर्म शुरू किया जा रहा है. इसमें यूजर्स को शोज, मूवीज और स्पोर्ट्स आदि का मजा मिलेगा. कंपनी ने इसके सब्सक्रिप्शन प्लान का भी ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि इसके लिए यूजर्स को कितना पैसा चुकाना पड़ेगा.
मौजूदा यूजर्स का क्या होगा?
JioHotstar लॉन्च होने के बाद कई यूजर्स के मन में सवाल होगा कि उनके मौजूदा प्लान का क्या होगा? कंपनी ने इसका जवाब देते हुए बताया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक बिना किसी झंझट के जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन सेटअप कर पाएंगे. JioStar के CEO एंटरटेनमेंट केविन वाज ने कहा कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहकों को नए प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं नजर आएगा. मौजूदा सब्सक्राइबर का सब्सक्रिप्शन मौजूदा कीमतों पर ही जारी रहेगा. दूसरी तरफ जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर्स को जियो हॉटस्टार प्रीमियम पर माइग्रेट किया जाएगा. वाज ने कहा कि जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर को ऑटोमैटिकल प्रीमियम एक्सेस दे दी जाएगी.
हर महीने कुछ घंटे मिलेंगे फ्री
कंपनी ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म पर हर महीने यूजर्स को सीमित घंटों के लिए फ्री स्ट्रीमिंग का मौका मिलेगा. इस दौरान वो हॉलीवुड फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी कंटेट देख पाएंगे. यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर डिज्नी, NBCUniversal Peacock, वार्नर ब्रोस, डिस्कवरी HBO और पैरामाउंट आदि का कंटेट देखने को मिलेगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर ICC के बड़े इवेंट, IPL, WPL, प्रीमियम लीग, विबलडन, प्रो कबड्डी लीग और इंडियन सुपर लीग आदि को भी स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब है कि यूजर्स एक ही जगह पर हर प्रकार के कंटेट का मजा ले पाएंगे.
क्या रहेगी प्लान की कीमत?
JioHotstar के तीन तरह के प्लान रहेंगे. सबसे सस्ता मोबाइल प्लान होगा, जिसे केवल एक डिवाइस पर ही स्ट्रीम किया जा सकेगा और इसमें 720P का रेजॉल्यूशन मिलेगा. इसका तीन महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये और एक साल का सब्सक्रिप्शन 499 रुपये में मिलेगा. दूसरा सुपर प्लन है. इसमें एक साथ दो डिवाइस पर इसे एक्सेस किया जा सकेगा और यूजर्स को 1080P का रेजॉल्यूशन मिलेगा. यह तीन महीने के लिए 299 रुपये और एक साल के लिए 899 रुपये में मिलेगा. तीसरा और सबसे महंगा प्लान प्रीमियम एड फ्री प्लान है. इसे एक साथ 4 डिवाइस पर एक्सेस किया जाएगा और इसमें कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा. यूजर्स इसमें 4K स्ट्रीमिंग का आनंद ले पाएंगे. इसके लिए तीन महीने का प्लान 499 रुपये और सालभर का प्लान 1,499 रुपये में मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Online Dating के नाम पर कोई नहीं लगा पाएगा चूना, Meta ला रही नया फीचर, ऐसे करेगा काम
[ad_2]
JioHotstar हुआ लॉन्च, फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक सब एक जगह, ये हैं प्लान