in

JioHotstar में मर्ज हुआ जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार, यूजर्स को क्या होगा फायदा – India TV Hindi Business News & Hub

JioHotstar में मर्ज हुआ जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार, यूजर्स को क्या होगा फायदा – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:JIOHOTSTAR JioHotstar पर मिलेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी का मजा

वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ जियोहॉटस्टार अलग-अलग ऑडिएंस की जरूरतों के हिसाब से शानदार मेंबरशिप प्लान्स लेकर आया है। जियोहॉटस्टार के मेंबरशिप प्लान्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये है। बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपने मौजूदा प्लान (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में एक्टिव कर पाएंगे। 

JioHotstar पर मिलेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी का मजा

जियोहॉटस्टार के सीईओ (डिजिटल) किरण मणि ने कहा, ”जियोहॉटस्टार का मूल एक प्रभावी दृष्टिकोण है जो बेहतरीन मनोरंजन को सभी भारतीयों के लिए वास्तव में सुलभ बनाएगा। अनंत संभावनाओं का हमारा वादा ये सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव है।” कंपनी ने कहा, जियोहॉटस्टार हॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ पेशकश करेगा, जिसमें डिज्नी, एनबीसी यूनिवर्सल पीकॉक, वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी एचबीओ और पैरामाउंट शामिल होंगे। ये सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। प्लेटफॉर्म पर आईसीसी इवेंट्स, आईपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी प्रसारित की जाएंगी। 

JioHotstar यूजर्स को और क्या-क्या मिलेगा

इसके साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ”भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है, ये जुनून, अभिमान और साझा अनुभव है जो करोड़ों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार फैंस के लिए इनकी लाइव स्ट्रीमिंग के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी, रीच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है।”

Latest Business News



[ad_2]
JioHotstar में मर्ज हुआ जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार, यूजर्स को क्या होगा फायदा – India TV Hindi

हरियाणा में सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग बदली:  गर्मी-सर्दी के समय, शिफ्टवाइज भी बदलाव; मार्च के बजाय फरवरी से ही लागू – Narnaul News Chandigarh News Updates

हरियाणा में सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग बदली: गर्मी-सर्दी के समय, शिफ्टवाइज भी बदलाव; मार्च के बजाय फरवरी से ही लागू – Narnaul News Chandigarh News Updates

IPL में इन कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं रोहित शर्मा, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप! Today Sports News

IPL में इन कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं रोहित शर्मा, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप! Today Sports News