in

Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, कल से लागू होगा OTP से जुड़ा ये नया नियम Today Tech News

Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, कल से लागू होगा OTP से जुड़ा ये नया नियम Today Tech News

[ad_1]

TRAI New OTP Rule: क्या आप भी Jio, Airtel, Vi या BSNL यूजर हैं और फ्रॉड मैसेज से परेशान हैं? अगर हां तो अब चिंता करने की बात नहीं है. दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI कल यानी 11 दिसंबर से एक नया नियम लागू करने जा रहा है. TRAI ने हाल ही में ‘मैसेज ट्रेसिबिलिटी’ नियम लाने का एलान किया था, जो कल 11 दिसंबर से लागू होने जा रहा है.

पहले कहा गया था कि ये नियम 1 दिसंबर, 2024 से लागू होगा. लेकिन ट्राई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है. यह नियम खासतौर पर फर्जी और अनऑथराइज्ड मैसेज को रोकने के लिए बनाया गया है.

जानिए क्या है ये नया नियम?

TRAI ने कहा है कि 11 दिसंबर, 2024 से किसी भी इस तरह के मैसेज को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, जिसमें टेलीमार्केटर्स द्वारा निर्धारित नंबर सीरीज का इस्तेमाल नहीं किया गया होगा. इस बदलाव के बाद से मैसेज की ट्रेसबिलिटी अच्छी होगी और फेक लिंक या धोखाधड़ी वाले मैसेज को ट्रैक कर उसे ब्लॉक करना आसान होगा.

पहले क्यों टली डेडलाइन?

ये नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू होना था लेकिन तैयारियों की कमी के चलते इसे अब 10 दिसंबर तक के लिए टाला गया है. TRAI ने टेलीमार्केटर्स और इंस्टीटूशन्स को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी नंबर सीरीज को अपडेट करें.

कैसे काम करेगा ये नया नियम?

दरअसल, नया नियम लागू होने के बाद बिना वैध सीरीज वाले मैसेज ऑटोमैटिक रिजेक्ट कर दिए जाएंगे.  बैंक, कंपनियां या अन्य टेलीमार्केटर्स बनकर भेजे गए फर्जी मैसेज पर नकेल कसेगी और स्पैम कॉल्स और धोखाधड़ी वाले मैसेज के जरिए की जाने वाली ठगी को कम करने की कोशिश की जाएगी.

साइबर ठगी के लिए होता है फेक लिंक्स का इस्तेमाल

साइबर ठग अक्सर ठगी के लिए फेक लिंक्स का इस्तेमाल करते हैं. वे खुद को बैंक का अधिकारी बताते हैं और पर्सनल डिटेल्स चुराने की कोशिश करते हैं. ये नया नियम ऐसे स्कैमर्स पर लगाम लगाने में मदद करेगा. इस नियम के लागू होने के बाद आपको कोई भी फर्जी OTP नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 10 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, फ्री में पाएं इमोट और बंडल

[ad_2]
Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, कल से लागू होगा OTP से जुड़ा ये नया नियम

Syria civil war LIVE Updates: Rebel leader says will announce ‘list’ of former officials wanted for torture; UNSC working on joint statement amid ‘fluid situation’ Today World News

Syria civil war LIVE Updates: Rebel leader says will announce ‘list’ of former officials wanted for torture; UNSC working on joint statement amid ‘fluid situation’ Today World News

करण औजला कन्सर्ट पर बवाल जारी: लोगों का सवाल-शो से हुए नुकसान की कौन करेगा भरपाई, मेयर ने दिया जवाब Chandigarh News Updates

करण औजला कन्सर्ट पर बवाल जारी: लोगों का सवाल-शो से हुए नुकसान की कौन करेगा भरपाई, मेयर ने दिया जवाब Chandigarh News Updates