in

Jio, Airtel, BSNL और Vi की मोहलत हुई खत्म, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहतO – India TV Hindi Today Tech News

Jio, Airtel, BSNL और Vi की मोहलत हुई खत्म, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहतO – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
मोबाइल यूजर्स को स्पैम से राहत देने के लिए ट्राई नया नियम लागू करने जा रहा है।

TRAI OTP  Message Traceability Rule:  जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है तब से स्कैम, साइबर फ्रॉड, स्पैम कॉल्स और स्पैम मैसेज भी तेजी से बढ़े हैं। हालांकि अब देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को स्पैम मैसेज से हमेशा के लिए राहत मिलने वाली है। TRAI पूरे देश में कॉमर्शियल मैसेज को ट्रैक करने के लिए Message Traceability नियम को लागू करने जा रहा है। इसके लिए TRAI की तरफ से Jio, Airtel, BSNL और Vi को दी गई मोहलत भी अब खत्म हो चुकी है। 

11 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम

आपको बता दें कि Message Traceability को लागू करने के लिए ट्राई ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स को 30 नवंबर 2024 तक का समय दिया था। इस नियम को 1 दिसंबर से लागू किया जाना था लेकिन, बाद में सर्विस प्रवाइडर की मांग पर 10 दिन की और मोहलत दे दी गई थी। TRAI 11 नवंबर यानी कल से इन नियमों को लागू करने वाला है। मतलब 11 दिसंबर से आपको वे मैसेज नहीं मिलेंगे जो टेलिमार्केटिंग का हिस्सा नहीं होंगे। नए नियम को लेकर ट्राई की तरफ से ऑफिशियल प्रेस रिलीज भी जारी कर दी गई है। 

फेक मैसेज पर लगेगी लगाम

Message Traceability लागू होने के बाद कॉमर्शियल मैसेज और ओटीपी संबंधित मैसेजो को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स को स्पैम मैसेज और फेक मैसेज पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। मैसेज ट्रेस न होने का फायदा उठाकर आए दिन मोबाइल यूजर्स को अलग-अलग तरह से फ्रॉड में फंसाकर ठगी का शिकार बनाते थे लेकिन अब इस पर भी लगाम कस सकेगी। 

OTP मिलने में नहीं होगी देरी

आपको बता दें कि जब TRAI की तरफ से ओटी बेस्ड मैसेज को ट्रैक करने के लिए पहली बार ट्रेसेबिलिटी को लागू करने की बात कही गई थी तो माना जा रहा था कि इससे OTP आने में भी देरी हो सकती है। लेकिन बाद में ट्राई ने इस बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया था। ट्राई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि OTP Traceability को मोबाइल यूजर्स की सुविधा के लिए लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही इस नए नियम से ट्रांसपेरेंसी भी आएगी। TRAI ने बताया कि ट्रेसेबिलिटी लागू होने के बाद भी OTP यूजर्स को एकदम टाइम पर डिलीवर होंगे। 

यह भी पढ़ें- BSNL पर करना है पोर्ट तो पहले FRC के बारे में जान लें, इसके बिना शुरू नहीं होगा कनेक्शन



[ad_2]
Jio, Airtel, BSNL और Vi की मोहलत हुई खत्म, करोड़ों मोबाइल यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहतO – India TV Hindi

Health Insurance का प्रीमियम हो जाएगा 25% कम, बस कर लें ये 2 काम  – India TV Hindi Business News & Hub

Health Insurance का प्रीमियम हो जाएगा 25% कम, बस कर लें ये 2 काम – India TV Hindi Business News & Hub

Hisar News: अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री पहुंचा, सीजन का सबसे सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार  Latest Haryana News

Hisar News: अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री पहुंचा, सीजन का सबसे सबसे ठंडा दिन रहा सोमवार Latest Haryana News