[ad_1]
BSNL And Jio 100 Rupees Recharge Plan: जियो पर 100 रुपये और बीएसएनएल पर 107 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है. जियो के 100 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कस्टमर को खास ऑफर दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ लोगों को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. जियो और बीएसएनएल के इन दोनों रिचार्ज प्लान में कितना अंतर है और किस प्लान को लेने में आपका फायदा है, आइए जानते हैं.
Jio का 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के इस 100 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है. इस प्लान में आपको 5 GB डाटा मिल रहा है. इसके साथ ही पूरे तीन महीनों के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी आपको इस प्लान में मिल रहा है. इसके साथ ही इस प्लान का लाभ उठाने वाले कस्टमर को ये ध्यान रखने की जरूरत है कि मंथली प्लान के खत्म होने के 48 घंटों के अंदर बेस प्लान को रिचार्ज करने की जरूरत होगी, जिससे वे लोग जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन का लाभ दूसरे और तीसरे महीने में भी उठा सकें.
BSNL का 107 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का 107 रुपये वाला रिचार्ज प्लान इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लान है. इस प्लान में यूजर को 3 GB फ्री डाटा मिलता है. इसके साथ ही 200 मिनट फ्री लोकल, STD या रोमिंग कॉल करने की सुविधा मिलती है. BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी 107 दिनों की है.
किसमें है आपका फायदा?
BSNL के प्लान के साथ में किसी भी स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है जबकि जियो के प्लान में 90 दिन का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. BSNL के प्लान में 107 रुपये में 3 GB डाटा मिल रहा है जबकि Jio के 100 रुपये के प्लान में 5 GB डाटा मिलता है. इस हिसाब से जियो का प्लान बेहतर है. लेकिन BSNL के प्लान में आपको 200 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जो कि Jio के रिचार्ज प्लान में नहीं है. अगर आप कॉलिंग के लिए बेहतर प्लान चाहते हैं, तब BSNL आपको ज्यादा बेनिफिट्स दे रहा है.

यह भी पढ़ें
धांसू कैमरा, 4 GB रैम, कीमत 10000 से भी कम, इन 5 फोन्स में कोई भी खरीद लेंगे तो अफसोस नहीं होगा
[ad_2]
Jio या BSNL, 100 रुपये में कौन दे रहा बेहतर रिचार्ज प्लान? किसमें है आपका फायदा?