in

Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई टेंशन Today Tech News

Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई टेंशन Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
जियो के पास रिचार्ज प्लान्स का है लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो।

रिलायंस जियो टेलिकॉम सेक्टर की नंबर एक कंपनी है। देशभर में साढ़े 49 करोड़ से अधिक लोग अपने फोन में जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। कंपनी करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। जियो के पोर्टफोलियो में आपको सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे। जियो ने अब अपने यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। कंपनी ने अब लगभग सालभर के लिए सिम एक्टिव रखने का सस्ता जुगाड़ दिया है।

आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों ने जुलाई 2024 में रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद जियो ग्राहकों के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए जियो ने लिस्ट में एक महीने से ज्यादा वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ा दी है। 

लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की है भरमार

अगर आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचना चाहते हैं तो जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ जा सकते हैं। जियो की लिस्ट में 84 दिन, 90 दिन, 98 दिन, 200 दिन और 365 दिन तक चलने वाले एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। अब जियो ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिससे यूजर्स 11 महीने तक अपने सिम कार्ड को सस्ती कीमत में एक्टिव रख सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

सिम एक्टिव रखने का हुआ सस्ता जुगाड़

जियो ने दो हजार रुपये से कम कीमत वाला धांसू प्लान पेश किया है। अगर आप 365 दिन वाले प्लान में 3599 रुपये नहीं खर्च करना चाहते तो आप इससे लगभग आधी कीमत में आने वाला 1748 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान में 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। कंपनी के इस प्लान ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। 

Jio, Reliance Jio, Jio 336 Days Plan, Jio Plan, Jio Offer, Jio News, Jio Recharge, Jio Annual Plan

Image Source : फाइल फोटो

रिलायंस जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान ने करोड़ों यूजर्स की खत्म की बड़ी टेंशन।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो 1748 रुपये वाले प्लान में 49 करोड़ से अधिक यूजर्स को सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। कंपनी यूजर्स को फ्री कॉलिंग के साथ ही सभी नेटवर्क के लिए फ्री एसएमएस भी देती है। प्लान में आपको 336 दिनों के लिए कुल 3600 फ्री एसएमएस मिलते हैं। 

जियो का यह प्लान भी है जबरदस्त

अगर आप जियो के ऐसे यूजर हैं जिन्हें इंटरनेट डेटा की जरूरत है तो बता दें कि 1748 रुपये के प्लान में डेटा ऑफर नहीं किया जाता है। यह प्लान वॉइस ओनल प्लान है। हालांकि इसमें आपको कंपनी जियो टीवी और जियो एआई क्लाउ का एडिशनल ऑफर देती है। अगर आपको लंबी वैलिडिटी वाला कोई ऐसा प्लान चाहिए जिसमें डेटा मिले तो आप 2025 रुपये के प्लान की तरफ जा सकते हैं। इस प्लान में 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ हर दिन 2.5GB डेटा मिलता है। 

यह भी पढ़ें- Netflix: 2 जून से बंद होने जा रही है यह बड़ी सर्विस, यूजर्स पर पड़ेगा बड़ा असर



[ad_2]
Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़, करोड़ों यूजर्स की खत्म हुई टेंशन

Russia, Ukraine swap hundreds more prisoners, hours after massive attack on Kyiv Today World News

Russia, Ukraine swap hundreds more prisoners, hours after massive attack on Kyiv Today World News

Russia-Ukraine War: हमलों के बीच रूस-यूक्रेन में हो गई बड़ी डील, अमेरिका भी हैरान Today World News

Russia-Ukraine War: हमलों के बीच रूस-यूक्रेन में हो गई बड़ी डील, अमेरिका भी हैरान Today World News