in

Jio ने मचा दी हलचल, सिर्फ 49 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी Unlimited Data की सुविधा – India TV Hindi Today Tech News

Jio ने मचा दी हलचल, सिर्फ 49 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी Unlimited Data की सुविधा – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
जियो ने एक बार फिर से ग्राहकों को दी बड़ी राहत।

टेलिकॉम सेक्टर की नंबर एक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। जियो के पास इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्राहक है। देशभर में 49 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रिलायंस जियो की सर्विस का फायदा लेते हैं। ऐसे में अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कंपनी नए नए प्लान्स और नए ऑफर्स लाती रहती है। जियो ने एक बार फिर अपने सस्ते प्लान्स से हलचल मचा दी है।  

जियो ने पिछले साल जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही कंपनी ने कई सारे किफायती प्लान्स को भी लिस्ट से हटा दिया था। हालांकि ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने कई सारे सस्ते प्लान्स भी पेश कर दिए हैं। जियो ने अब अपने ऐसे ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दिया है जो अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। 

Jio ने ग्राहकों की कराई मौज

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। जियो की लिस्ट में अब एक ऐसा सस्ता और धांसू रिचार्ज प्लान मौजूद है जिसमें आप अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि जियो ग्राहकों को 49 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। जियो का यह रिचार्ज कंपनी के डैटा पैक्स कैटेगरी का हिस्सा है। इस कैटेगरी में कंपनी ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कई सारे डेटा पैक्स ऑफर करती है। 

इस लिस्ट का 49 रुपये का प्लान सबसे किफायती पैक है। अगर आपका डेली डेटा लिमिट ओवर हो जाती है लेकिन आपको डेटा की जरूरत है तो आप इस पैक को ले सकते हैं। 49 रुपये के प्लान में जियो ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। जियो के इस प्लान ने एक बार फिर से एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की टेंशन बढ़ा दी है।

Reliance Jio, Tech news hindi, tech news hindi, tech news, Jio, Reliance Jio, Jio Recharge Plan

Image Source : फाइल फोटो

जियो का सस्ता डेटा पैक।

रिचार्ज प्लान में होगी लिमिट

आपको बता दें कि जियो का यह प्लान आता तो अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ है लेकिन इस पर FUP यानी Fair Usage Policy लिमिट लगी हुई है। मतलब एक लिमिट तक ही आप अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो इस प्लान में कुल 25GB डेटा ऑफर करता है। अगर इसकी डेटा पैक की वैलिडिटी की बात करें तो इसमें आपको सिर्फ एक दिन की वैलिडिटी दी जाती है। एक दिन बाद यह प्लान आटोमैटिकली डीएक्टिवेट हो जाएगा। 25GB डेटा कंज्यूम होने के बाद प्लान में आपको 40Kbps की स्पीड मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL लाया बिना डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 90 दिन तक मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग



[ad_2]
Jio ने मचा दी हलचल, सिर्फ 49 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी Unlimited Data की सुविधा – India TV Hindi

Regulating online hate speech ‘not censorship’: U.N. rights chief Today World News

Regulating online hate speech ‘not censorship’: U.N. rights chief Today World News

तलाक की खबरों के बीच बिग बॉस 18 के वीकेंड वार का हिस्सा होंगे युजवेन्द्र चहल, ये दिग्गज क्रिकेट Today Sports News

तलाक की खबरों के बीच बिग बॉस 18 के वीकेंड वार का हिस्सा होंगे युजवेन्द्र चहल, ये दिग्गज क्रिकेट Today Sports News