in

Jio ने बढ़ाई Airtel टेंशन! इस 84 दिनों वाले प्लान में मिल रहे इतने सारे फ्री बेनिफिट्स और ओटी Today Tech News

Jio ने बढ़ाई Airtel टेंशन! इस 84 दिनों वाले प्लान में मिल रहे इतने सारे फ्री बेनिफिट्स और ओटी Today Tech News

[ad_1]

Reliance Jio: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio एक बार फिर से चर्चा में है. देशभर में 46 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के साथ जियो अपने किफायती रिचार्ज प्लान्स के लिए मशहूर है. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और ओटीटी जैसे कई फायदे शामिल होते हैं. खास बात ये है कि कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई शानदार प्रीपेड प्लान्स दे रही है जो यूजर्स को फ्री 5G डेटा और अन्य बेनिफिट्स के साथ मिल रहे हैं.

जियो का 1029 रूपए वाला धमाकेदार प्लान

इस प्लान की कीमत 1029 रुपये है और इसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है. इसमें यूजर्स को रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 168GB), अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे देश में फ्री रोमिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही रोज 100 SMS भी फ्री दिए जा रहे हैं.

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें अमेज़न प्राइम वीडियो, JioTV, और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इसके अलावा, जिन यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन है और जो जियो के 5G नेटवर्क से जुड़े हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलता है.

1028 रूपये वाला दूसरा विकल्प

इसके अलावा, जियो एक और 84-दिन वाला प्लान ₹1028 में भी दे रहा है. इसमें भी वही डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग और रोजाना 100 SMS जैसे सभी फायदे मिलते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इस प्लान में Amazon Prime की जगह यूजर्स को Swiggy का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Airtel का 84 दिनों वाला प्लान

एयरटेल की बात करें तो कंपनी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 979 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. इसमें 168GB कुल डेटा (रोजाना 2GB), फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. साथ ही, इस प्लान में एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले ऐप के ज़रिए 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है.

यह भी पढ़ें:

Elon Musk या Mark Zuckerberg! कौन कमाता है ज्यादा पैसे, जानें तकनीकी दुनिया में किसका है दबदबा

[ad_2]
Jio ने बढ़ाई Airtel टेंशन! इस 84 दिनों वाले प्लान में मिल रहे इतने सारे फ्री बेनिफिट्स और ओटी

पहली तिमाही में ओला को ₹428 करोड़ का घाटा:  पिछले साल के मुकाबले लॉस 23% बढ़ा, कमाई आधी होकर ₹896 करोड़ रही Business News & Hub

पहली तिमाही में ओला को ₹428 करोड़ का घाटा: पिछले साल के मुकाबले लॉस 23% बढ़ा, कमाई आधी होकर ₹896 करोड़ रही Business News & Hub

Blast in residential block blast near Iran’s Qom injures seven Today World News

Blast in residential block blast near Iran’s Qom injures seven Today World News