[ad_1]
जियो के सस्ते प्लान ने खत्म कर दी बड़ी परेशानी।
देशभर में करीब 49 करोड़ लोग रिलायंस जियो की सर्विस इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स को जियो कई तरह के सस्ते प्लान्स ऑफर करता है। पिछले कुछ समय में मोबाइल यूजर्स के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। जियो ने अपनी लिस्ट में कई सारे ऐसे प्लान्स शामिल किए हैं जिसमें ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी के साथ कई धांसू ऑफर्स मिलते हैं। जियो की लिस्ट में एक ऐसा प्लान भी जो ग्राहकों को 200 दिन तक रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है।
रिलायंस जियो ने पिछले कुछ महीने में अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई बड़े बदलाव किए हैं। जियो की लिस्ट में अब आपको पहले से कहीं ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स मिलते हैं। आज हम आपको जियो का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जो आपको हर महीने रिचार्ज कराने की परेशानी से मुक्ति दिला देगा। बस एक प्लान लीजिए और करीब सात महीने के लिए फ्री हो जाइए।
दिसंबर में लॉन्च हुआ था प्लान
रिलायंस जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 2025 रुपये में आता है। इस प्रीपेड प्लान को कंपनी ने दिसंबर 2024 में न्यू ईयर के मौके पर लॉन्च किया था। इस रिचार्ज प्लान में आपको 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। मतलब आप एक बार में ही लगभग-लगभग 7 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाते हैं। प्लान में आपको लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। इसके साथ ही डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
इंटरनेट डेटा की जरूरत को देखते हुए जियो इस प्लान में ढेर सारा डेटा उपलब्ध करा रहा है। अगर आप अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग, मैच, वेब ब्राउजिंग करते हैं तो बता दें कि इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब आपको पूरे 200 दिनों के लिए कंपनी कुल 500GB डेटा दे रही है। रिलायंस जियो का यह 2025 प्लान ट्रू 5G ऑफर के साथ आता है।
प्लान में मिलेंगे कई बेनिफिट्स
जियो अपने इस लिमिटेड टाइम ऑफर प्लान में भी ग्राहकों को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स देता है। ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए प्लान में आपको जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। इसके साथ ही आप जियो टीवी में कई सारे चैनल को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे। इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
यह भी पढ़ें- BSNL का 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, महंगे रिचार्ज प्लान से मिलेगा छुटकारा
[ad_2]
Jio ने खत्म कर दी करोड़ों लोगों की बड़ी टेंशन, 200 दिन तक नहीं कराना पड़ेगा रिचार्ज – India TV Hindi