in

Jio के 98 दिन वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, दिल खोलकर करें बातें और चलाएं इंटरनेट – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 98 दिन वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, दिल खोलकर करें बातें और चलाएं इंटरनेट – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
जियो रिचार्ज प्लान

Jio ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कई नए प्लान उतारे हैं। इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा समेत कई ऑफर्स मिलते हैं। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले साल 11 दिसंबर को 200 दिनों की वैलिडिटी वाला न्यू ईयर ऑफर पेश किया था, जो 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। यह ऑफर पहले 11 जनवरी को खत्म होना था, जिसे जियो ने एक्सटेंड कर दिया है। जियो के पास 98 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

Jio का 98 दिन वाला प्लान

रिलायंस जियो का यह सस्ता प्लान 999 रुपये में आता है यानी यूजर्स को डेली महज 10 रुपये का खर्च आता है। इस प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें तो यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स इस दौरान पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जा रहा है।

जियो के इस प्लान में 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है। वहीं, 4G यूजर्स को इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 196GB डेटा का लाभ दिया जाएगा। यही नहीं, जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। जियो अपने यूजर्स को हर प्लान में कंप्लिमेंटरी ऐप्स जैसे कि Jio Cinema, Jio TV और Jio Cloud का एक्सेस देता है।

90 दिन वाला प्लान

जियो के पास इस 98 दिन वाले प्लान के अलावा एक और 90 दिन वाला रिचार्ज प्लान है, जिसके लिए यूजर्स को 899 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा 4G नेटवर्क पर और अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान के साथ कंपनी 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, अब अपलोड कर सकेंगे लंबी Reels



[ad_2]
Jio के 98 दिन वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, दिल खोलकर करें बातें और चलाएं इंटरनेट – India TV Hindi

‘DD Next Level’: Makers release first look of Santhanam from horror comedy Latest Entertainment News

‘DD Next Level’: Makers release first look of Santhanam from horror comedy Latest Entertainment News

हरियाणा में PM सूर्य योजना में 50 हजार और मिलेंगे:  अनिल विज राजस्थान में बोले- गांव में सोलर हाउस बनाने का मैंने दिया सुझाव – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में PM सूर्य योजना में 50 हजार और मिलेंगे: अनिल विज राजस्थान में बोले- गांव में सोलर हाउस बनाने का मैंने दिया सुझाव – Haryana News Chandigarh News Updates