[ad_1]
जियो के पास अपने यूजर्स के लिए कई तरह के शानदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।
रिलायंस जियो ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान के दाम में बढ़ोतरी की थी। रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद लाखों यूजर्स ने सरकारी कंपनी बीएसएनएल की तरफ रुख कर लिया था। हालांकि अब जियो के पोर्टफोलियो में एक ऐसा रिचार्ज प्लान मौजूद है जो ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर दे रहा है। जियो के इस रिचार्ज प्लान ने बीएसएनएल की तो टेंशन बढ़ा ही दी है साथ में एयरटेल और वीआई के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है।
TRAI ने जारी की रिपोर्ट
आपको बता दें कि जियो के सस्ते प्लान्स के ऑफर्स देखकर बीएसएनएल पर शिफ्ट होने वाले यूजर्स अब एक बार फिर से जियो में लौटने लगे हैं। दरअसल हाल ही में ट्राई की तरफ से नवंबर महीने के टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की लिस्ट जारी की गई है। TRAI की रिपोर्ट की मानें तो नवंबर महीने में जियो अकेली ऐसी कंपनी थी जिसके साथ नए ग्राहक जुड़े। आपको बदा दें कि प्राइस हाइस निर्णय के बाद यह पहला ऐसा महीना था जिसमें जियो के साथ लाखों की संख्या में नए यूजर्स जुड़े।
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में कई सारे ऐसे प्लान्स शामिल किए हैं जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, डेट और दूसरे कई सारे ऑफर्स मिलते हैं।
Jio का किफायती रिचार्ज प्लान
Jio के पोर्टफोलियो में ग्राहकों को 899 रुपये का प्लान मिलता है। कंपनी ने इसे अपनी लिस्ट में बेस्ट 5G प्लान के तौर पर शामिल किया है। इस प्लान ने जियो के करोड़ों ग्राहकों की बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि इस प्लान में ज्यादार वे सभी ऑफर्स दिए जा रहे हैं जो एक मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी होते हैं।
जियो 899 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। आप 90 दिन तक लोकल और एसटीडी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको पूरे 90 दिन तक सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
पैक में मिलेगा 200GB डेटा
Reliance Jio के इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह आपको कंपनी 90 दिन के लिए कुल 180GB देती है। हालांकि यह रेगुलर डेटा ऑफर है। इस प्लान में एक्स्ट्रा डेटा का भी फायदा मिलता है। मतलब आपको 180GB के अतिरिक्त 20GB डेटा एक्स्ट्रा मिलता है। इस तरह प्लान में कुल 200GB इंटरनेट डेटा दिया जाता है। ऐसे में यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बन जाता है जिन्हें अधिक डेटा चाहिए।
जियो का यह रिचार्ज प्लान ट्रू 5G ऑफर के साथ आता है। ऐसे में अगर आपके क्षेत्र में रिलायंस जियो 5G का नेटवर्क आता है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। प्लान में आपको ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके साथ ही आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी फ्री एक्सेस मिलता है।
[ad_2]
Jio के 90 दिन वाले प्लान ने पलट दिया पूरा खेल, BSNL से वापस लौटने लगे यूजर्स – India TV Hindi