in

Jio के 56 दिन वाले इस सस्ते प्लान ने BSNL का घमंड किया चूर, मिल रहा ‘बहुत कुछ’ – India TV Hindi Today Tech News

Jio के 56 दिन वाले इस सस्ते प्लान ने BSNL का घमंड किया चूर, मिल रहा ‘बहुत कुछ’ – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
जियो रिचार्ज प्लान

Jio अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से मोबाइल यूजर्स की पसंद बन गया है। 2016 में टेलीकॉम सर्विस लॉन्च करने वाली कंपनी देखते ही देखते देश की लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। हालांकि, पिछले कुछ महीने में जियो के यूजर्स की संख्यां लाखों में कम हुए है। हर महीने जियो के यूजर्स कम होते जा रहे हैं, जिसकी मुख्य वजह जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगा करना है। इसके बावजूद कंपनी के पास कई ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जो अन्य किसी टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले सस्ते हैं। आइए, जानते हैं जियो के ऐसे ही एक 56 दिनों वाले सस्ते प्लान के बारे में…

Jio का 56 दिन वाला सस्ता प्लान

जियो का यह 56 दिन वाला रिचार्ज प्लान 579 रुपये में आता है यानी इसके लिए आपको डेली लगभग 10 रुपये खर्च करना होगा। इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल का लाभ मिलता है। आप पूरे देश में किसी भी नंबर पर जितनी मर्जी उतनी कॉल्स कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा आपको जियो के कंप्लीमेंटरी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

BSNL के पास 56 दिन वाला कोई रिचार्ज प्लान मौजूद नहीं है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए 45 दिन या फिर 70 दिन का प्लान ऑफर करती है। बीएसएनल के 70 दिन वाले सस्ते प्लान के लिए आपको महज 197 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, इस प्लान में एक ट्विस्ट है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के लिए आपको केवल 18 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है। इसके बाद आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी।

आउटगोइंग कॉल्स के लिए आपको टॉप-अप रिचार्ज कराना होगा, जो काफी महंगा पड़ेगा। इस प्रीपेड प्लान में 18 दिन के लिए पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Free Fire फैंस के लिए गुड न्यूज, नए साल में बैटल रॉयल गेम की होगी वापसी! Garena ने की तैयारी



[ad_2]
Jio के 56 दिन वाले इस सस्ते प्लान ने BSNL का घमंड किया चूर, मिल रहा ‘बहुत कुछ’ – India TV Hindi

दिलजीत के शो से ही सरकार को करोड़ों की कमाई:  25 करोड़ से ज्यादा टिकटें बिकने की उम्मीद, टैक्स से आएंगे 4.50 करोड़ – Punjab News Chandigarh News Updates

दिलजीत के शो से ही सरकार को करोड़ों की कमाई: 25 करोड़ से ज्यादा टिकटें बिकने की उम्मीद, टैक्स से आएंगे 4.50 करोड़ – Punjab News Chandigarh News Updates

VIDEO : अंबाला में कुत्तों ने युवक को नोचा, एक साथ चार रॉटवीलर ने किया हमला Latest Haryana News

VIDEO : अंबाला में कुत्तों ने युवक को नोचा, एक साथ चार रॉटवीलर ने किया हमला Latest Haryana News