in

Jio का 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, Airtel-BSNL में मची हाय-तौबा – India TV Hindi Today Tech News

Jio का 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, Airtel-BSNL में मची हाय-तौबा – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
जियो ने सस्ते रिचार्ज प्लान से फिर मचाया धमाल।

स्मार्टफोन हमारी बेसिक जररूत बन चुका है। अगर फोन में रिचार्ज प्लान खत्म हो जाए तो महंगे से महंगा फोन भी डब्बे बन जाएगा। ऐसे में इसे हर हमीने बार-बार रिचार्ज प्लान लेना कई बार मोबाइल यूजर्स को बहुत अधिक परेशान कर देता है। अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को इस समस्या से छुटकारा दिया दिया है। जियो ने अब अपनी लिस्ट में कई महीनों की वैलिडिटी देने वाला शानदार प्लान जोड़ा है। 

रिलायसं जियो ने पिछले साल जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से यूजर्स लगातार लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान्स की डिमांड कर रहे थे। अब जियो ने एक ऐसा प्लान पेश कर दिया है जिसने एयरटेल और सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएल की टेंशन बढ़ा दी है।

Jio लेकर आया सस्ता प्लान 

अगर आप बार-बार हर महीने रिचार्ज प्लान नहीं लेना चाहते तो अब आपके पास जियो का 899 रुपये में आने वाले सस्ते रिचार्ज प्लान का शानदार ऑप्शन मौजूद है। यह प्लान लंबी वैडिटी चाहने वालों के साथ साथ उन ग्राहकों के लिए भी अच्छा ऑप्शन बन चुका है जिन्हें अधिक डेटा चाहिए। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

जियो अपने ग्राहकों को 899 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 90 दिन तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। आपको इसके साथ ही सभी नेटवर्क के लिए हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। 

Jio ने डेटा लवर्स की कराई मौज

जियो डेटा लवर्स को भी इस प्लान में धमाकेदार ऑफर देता है। जियो का 899 रुपये का प्लान एक ट्रू 5G (True5G) प्लान है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को डेली 2GB डेटा देती है। इससे आपको 90 दिन के लिए कुल 180GB डेटा मिल जाता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें कंपनी करोड़ों यूजर्स को 20GB डेटा एक्स्ट्रा देती है मतलब प्लान में आपको कुल 200GB डेटा मिल जाता है। 

जियो यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान के साथ कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इसके लिए कंपनी जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। इसके साथ ही प्लान में आपको जियो टीवी, और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है। 

यह भी पढ़ें- Redmi Note 12 Pro 256GB की एक झटके में गिरी कीमत, Flipkart दे रहा 43% का धांसू डिस्काउंट



[ad_2]
Jio का 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, Airtel-BSNL में मची हाय-तौबा – India TV Hindi

‘बेलगावी’ विवाद पर बनी फिल्म ‘फॉलोअर’, सच्चाई बयां करने को तैयार, मार्च में होगी रिलीज Latest Entertainment News

‘बेलगावी’ विवाद पर बनी फिल्म ‘फॉलोअर’, सच्चाई बयां करने को तैयार, मार्च में होगी रिलीज Latest Entertainment News

Gautam Adani announces ₹65,000 crore investment in energy, cement projects in Chhattisgarh Business News & Hub

Gautam Adani announces ₹65,000 crore investment in energy, cement projects in Chhattisgarh Business News & Hub