in

Jio का धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G, मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi Today Tech News

Jio का धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G, मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
जियो 5.5जी सर्विस

Jio ने 5.5G यानी 5G एडवांस सर्विस की शुरुआत कर दी है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सर्विस की यह लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर करेगी। OnePlus 13 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान जियो की इस नई 5.5G सर्विस की झलक देखने को मिली है। वनप्लस का यह फोन Jio 5.5G या Jio 5GA सर्विस को सपोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस फोन को भारत में जियो की नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन भारत में 5.5G सपोर्ट करने वाला पहला डिवाइस है।

5G से कितना अलग है 5.5G?

5G के एडवांस वर्जन को 5.5G कहा जाता है, जिसमें 5G के मुकाबले बेहतर इंटरनेट स्पीड, कम लेटेंसी और इंप्रूव्ड नेटवर्क रिलायबिलिटी ऑफर की जाती है। यह टेक्नोलॉजी इंटिग्रेटेड इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करती है। इस समय जियो ने 5.5G यानी 5G एडवांस्ड को रिलीज 18 के साथ कमेंस किया है, जो एक इनिशियल फेज है। यह पहले के रिलीज 15, 16 और 17 के मुकाबले बेहतर है। वहीं, यह एडवांस 5G टेक्नोलॉजी रिलीज 21 तक इवोल्व करेगा, जिसे 2028 तक कमेंस किया जा सकता है।

जियो ने 2022 में True 5G सर्विस लॉन्च की थी, जिसे स्टैंड अलोन यानी SA 5G सर्विस कहा जाता है। वहीं, Airtel ने NSA यानी नॉन-स्टैंड अलोन 5G सर्विस लॉन्च की थी। हालांकि, एयरटेल बाद में SA 5G और एडवांस्ड 5G सर्विस को लॉन्च करेगा। NSA में मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 5G सर्विस मुहैया कराई जाती है। NSA की रेंज ज्यादा होती है, लेकिन स्पीड के मामले में SA बेहतर मानी जाती है। 5.5G में मल्टी कैरियर एग्रिगेशन इनेबल किया जा सकता है, ताकि यूजर्स को सीमलेस कनेक्टिविटी मिल सके।

Jio 5.5G में 1Gbps की स्पीड

OnePlus 13 की लॉन्चिंग के दौरान 5.5G सर्विस का एक डेमो वीडियो दिखाया गया, जिसमें डाउनलिंग स्पीड 277.78 Mbps का रहा है और नॉन-कंपोनेंट करियर (Non-3CC) में जियो के नेटवर्क पर 1014.96 Mbps की डाउनलिंग स्पीड देखी गई है। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में जियो True 5G यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें – घर में लगा WiFi राउटर नहीं कर रहा काम? आसान तरीकों से करें रिफ्रेश, बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड

 



[ad_2]
Jio का धमाका, लॉन्च हुआ 5.5G, मिलेगी 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड – India TV Hindi

हरियाणा में नए वायरस का अलर्ट:  अस्पतालों में लैब, ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रखने के आदेश; पंजाब में मास्क पहनने की सलाह – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा में नए वायरस का अलर्ट: अस्पतालों में लैब, ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रखने के आदेश; पंजाब में मास्क पहनने की सलाह – Haryana News Chandigarh News Updates

One Nation One Election पर चर्चा, JPC की पहली बैठक से पहले यूं दिखीं प्रियंका गांधी – India TV Hindi Politics & News

One Nation One Election पर चर्चा, JPC की पहली बैठक से पहले यूं दिखीं प्रियंका गांधी – India TV Hindi Politics & News