in

Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन! BSNL ने शुरू की नई सर्विस, अब बिलकुल फ्री में देखें Live TV और OTT Today Tech News

Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन! BSNL ने शुरू की नई सर्विस, अब बिलकुल फ्री में देखें Live TV और OTT Today Tech News

[ad_1]

BSNL IFTV: देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल देश में अपने नेटवर्क को सुधारने में लगी हुई है. देश में बीएसएनएल काफी तेजी से अपने नेटवर्क के विस्तार में लगी है. ऐसे में BSNL ने देश में पहली बार इंटरनेट टीवी सर्विस (IFTV) की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें कि बीएसएनएल की यह सर्विस फाइबर ऑप्टिक केबल की मदद से चलती है. अब ऑप्टिकल केबल के जरिए यूजर्स को काफी तेज इंटरनेट स्पीड भी मिल जाएगी जिससे वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले मनोरंजन प्रोग्राम को आसानी से देख सकेंगे.

#

पंजाब में भी शुरू हुई सर्विस

जानकारी के मुताबिक, बीएसएनएल की इस नई सर्विस की शुरुआत पहले मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में हुई थी. लेकिन अब कंपनी ने इस सर्विस को पंजाब में भी लॉन्च कर दिया है. इस बात की जानकारी BSNL ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है.

क्या है BSNL IFTV?

अब आखिर ये सर्विस है क्या, जानते हैं. दरअसल, इस सर्विस के तहत BSNL ग्राहक Skypro TV ऐप के माध्यम से 500 से अधिक HD और SD चैनल्स का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, 20 से ज्यादा लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स भी इसमें शामिल हैं. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई सेट-टॉप बॉक्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

#

BSNL ने Skypro के साथ मिलाया हाथ

आपको बता दें कि BSNL ने 28 नवंबर को Skypro के साथ मिलकर इस नई इंटरनेट टीवी सर्विस को लॉन्च किया. इस सर्विस से BSNL फाइबर यूजर्स कलर्स, स्टार, ज़ी टीवी जैसे मनोरंजन चैनल्स और स्टार स्पोर्ट्स जैसे खेल चैनल्स का आनंद ले सकते हैं. यह सेवा किसी अतिरिक्त उपकरण या केबल के बिना काम करेगी. चंडीगढ़ में इसे पहले चरण में 8,000 ग्राहकों के लिए पेश किया गया है.

चीनी कंपनियों पर सख्ती

एक तरफ जहां बीएसएनएल देश में नेटवर्क सुधार पर काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर, भारत सरकार ने चीन से आयातित खराब गुणवत्ता वाले पावर बैंकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है. दो बड़ी कंपनियों पर पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं, और एक अन्य कंपनी की जांच जारी है. ये कंपनियां सस्ती और निम्न गुणवत्ता की बैटरियां चीन से खरीदकर बाजार में बेचती थीं, जिससे ग्राहकों को नुकसान होता था. अब सरकार ने इस पर सख्ती से रोक लगाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें:

#

लॉन्च से पहले लीक हो गई Samsung Galaxy S25 Ultra की डिटेल्स, यहां जानें पूरी जानकारी



[ad_2]
Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन! BSNL ने शुरू की नई सर्विस, अब बिलकुल फ्री में देखें Live TV और OTT

EXCLUSIVE: सुनील पाल हो गए थे किडनैप, लौटे घर, कहा- ‘पुलिस हमारी मदद कर रही है’ Latest Entertainment News

EXCLUSIVE: सुनील पाल हो गए थे किडनैप, लौटे घर, कहा- ‘पुलिस हमारी मदद कर रही है’ Latest Entertainment News

चंडीगढ़ के 500 खिलाड़ियों को बड़ा झटका:  नेशनल गेम्स से बाहर हुए 5 खेल, एसोसिएशन ने किया फेडरेशन से संपर्क – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ के 500 खिलाड़ियों को बड़ा झटका: नेशनल गेम्स से बाहर हुए 5 खेल, एसोसिएशन ने किया फेडरेशन से संपर्क – Chandigarh News Chandigarh News Updates