in

Jind News: 8 करोड़ से शुरू हुआ रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म और शेड लगाने का काम haryanacircle.com

Jind News: 8 करोड़ से शुरू हुआ रेलवे जंक्शन पर प्लेटफार्म और शेड लगाने का काम  haryanacircle.com


जींद। रेलवे जंक्शन की बिल्डिंग के नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अब जंक्शन के चारों प्लेटफार्म का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा नए शेड भी लगाए जाएंगे।

Trending Videos

प्लेटफार्म और शेड के निर्माण पर लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्लेटफार्म को ऊंचा करने का काम शुरू कर दिया गया है। चारों प्लेटफार्म पर 200 मीटर लंबे शेड का निर्माण भी शुरू हो गया है। फिलहाल चारों प्लेटफार्म पर चार शेड बने हुए थे, लेकिन वे जर्जर हो चुके थे। उनकी छत कंडम हो चुकी थी। अब उनको हटाकर नई छत बनाई जा रही है। यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं थी। प्लेटफार्म-4 पर ही बने शेड के नीचे यात्रियों को बैठना पड़ रहा था। प्लेटफार्म नंबर एक और तीन पर यात्री पेड़ों के नीचे खड़े होकर ट्रेन का इंताजर करते थे, लेकिन अब शेड लगाने से यात्रियों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा मिल जाएगी। बारिश होने पर यात्रियों को परेशानी का सामन करना पड़ रहा था। बारिश से बचने के लिए प्लेटफार्म-4 पर बने शेड की तरफ भागना पड़ता था। साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

प्लेटफार्म-3 पर लगाई गई ग्रिल, पेड़ों के लिए बनाए गमले

रेलवे जंक्शन के हालात को सुधारने के लिए सुधारीकरण का काम किया जा रहा है। प्लेटफार्म-3 पर ग्रिल लगाने का काम चल रहा है। प्लेटफार्म पर पेड़ के चारों तरफ चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है, ताकि रेलवे जंक्शन सुंदर भी दिखाई दें और यात्री पेड़ के नीचे बैठकर आराम भी कर सकें। प्लेटफार्म-3 को ऊंचा करने क काम चल रहा है। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर-1, 2 और 4 को भी ऊंचा किया जाएगा। प्लेटफार्म की दीवार कई जगह से कंडम हो चुकी थी। इससे हादसा होने का डर बना रहता था। एक्सीलेटर लगाने का कार्य भी जोरों से चल रहा है।

प्लेटफार्म 1 और 3 पर शेड लगाने का ढांचा तैयार

प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 पर चार नए शेड लगाने के लिए ढांचा खड़ा कर दिया गया है। अब उन पर शेड लगाने का काम शुरू किया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर-2 और 4 पर भी नए शेड लगाए जाएंगे। इनको लेकर खुदाई का काम किया जा रहा है।

रेलवे जंक्शन के सभी प्लेटफार्म और शेड पर लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्लेटफार्म को ऊंचा करने का काम चल रहा है। साल के अंत तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। -अनुभव चिल्लाना, ठेकेदार, रेलवे जंक्शन, जींद।


Sirsa News: जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, एमपीडी डीएवी पब्लिक स्कूल कालांवाली की टीम रही प्रथम Latest Haryana News

Sirsa News: जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, एमपीडी डीएवी पब्लिक स्कूल कालांवाली की टीम रही प्रथम Latest Haryana News

Sirsa News: रोड़ी से चंडीगढ़ तक चलती थी सरकार, हलका बदला तो हालात भी बदल गए, नशा बना बड़ा मुद्दा Latest Haryana News

Sirsa News: रोड़ी से चंडीगढ़ तक चलती थी सरकार, हलका बदला तो हालात भी बदल गए, नशा बना बड़ा मुद्दा Latest Haryana News