[ad_1]
{“_id”:”6908fbfdae5ded46fc0f023e”,”slug”:”8th-grade-student-and-11-year-old-boy-missing-jind-news-c-199-1-jnd1010-143317-2025-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: 8वीं कक्षा का छात्र व 11 वर्षीय किशोर लापता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जुलाना। क्षेत्र के गांव पौली गांव से एक नवंबर की रात को 8 वीं कक्षा का छात्र घर से लापता हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। वहीं दूसरे मामले में पौली गांव निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक नवंबर की रात को करीब साढ़े नौ बजे उसका 11 वर्षीय वीर सिंह उर्फ गौतम घर से अचानक लापता हो गया। आस पास और रिश्तेदारियों में काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
[ad_2]


