[ad_1]

11जेएनडी44- वृक्षों की कटाई काे लेकर अधिकारियों से बातचीत करते हुए कृष्ण कुमार बेदी। संवाद
नरवाना। शहर में सीवरेज के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। शहर की सीवरेज समस्या को दूर करने के लिए 75 करोड़ रुपये के जो शहर से धनौरी ड्रेन तक 27 किमी. पाइपलाइन बिछाने के बड़े प्रोजेक्ट का कार्य अब जमीन पर दिखने लगा है। इसको लेकर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी निरीक्षण करने के लिए गांव बेलरखा पहुंचे और वृक्ष कटाई के कार्य का मुआयना भी किया। बेदी ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के इस कार्य को करीब छह से आठ महीने में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा शहर में भी लगभग 14 से 15 किमी सीवरेज लाइन का कार्य जारी है।
यह सीवरेज लाइन धनौरी ड्रेन दो से जोड़ी जाएगी। नरवाना में पहले से ही तीन एसटीपी स्टेशन बने हुए हैं, जबकि चौथा धरौदी में जनस्वास्थ्य विभाग बना रहा है। बेदी ने बताया कि चारों एसटीपी बनने के बाद लिफ्टिंग से पानी सीवरेज पाइप लाइन से धनौरी ड्रेन तक भेजा जाएगा। इस पाइपलाइन बिछने के बाद 50 साल तक शहर को बारिश का पानी और सीवरेज पानी की भराव से निजात मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि समस्या का स्थाई समाधान किया जाना चाहिए। इसके लिए धमतान माइनर के विस्तारीकरण रीमॉडलिंग फोरलेवलिंग जैसे सुधार जो भी तकनीकी रूप से जरूरी हो, किए जाने चाहिए। वहीं, शहर में पेयजल के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। दबलेन-फरैण रोड पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज भी अप्रैल माह में बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं साढे पांच करोड़ रुपये की लागत से बाबा गैबी साहब मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

[ad_2]