Jind News: 70 महिलाओं के दस्तावेजों पर 40 लाख का ऋण लेकर महिला फरार


संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Fri, 09 Jun 2023 12:09 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

जींद। धमतान साहिब गांव की एक युवती ने 70 महिलाओं के दस्तावेजों पर 40 लाख रुपये का ऋण ले लिया और फिर गांव से फरार हो गई। गढ़ी थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

धमतान साहिब निवासी आशीष देवी, रानी, बन्नी, महिंद्रा, निर्मला समेत 70 महिलाओं ने गढ़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव की कमलेश अलेवा थाना क्षेत्र के गांव बिघाना गांव शादीशुदा है, जो पिछले काफी समय से अपने मायके में बेटे तथा बेटी के साथ रह रही है। कमलेश ने गांव की महिलाओं को सत्या कंपनी डीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक से घरेलू ऋ ण दिलवाया था। उसने ऋ ण से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार करवा लिए और उनके हस्ताक्षर भी करवा लिए थे। कमलेश पूरा रिकॉर्ड अपने पास रखती थी। कमलेश ने सोची-समझी योजना के तहत उनके खातों से 40 लाख रुपये निकलवा कर हड़प लिए। इसके बारे में उन्हें कमलेश ने कोई जानकारी नहीं दी, जिसके बाद कमलेश अपने परिवार समेत गांव से गायब हो गई। जब उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से कमलेश से संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल फोन नंबर भी बंद मिला। ग्रामीणों ने जब कमलेश की ससुराल जाकर पूछताछ की तो उसका वहां पर भी कोई सुराग नहीं लगा। जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कमलेश के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि हड़पने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

Mahendragarh-Narnaul News: धोलेड़ा सरपंच के समर्थन में आई सरपंच एसोसिएशन

Rewari News: बच्चे जानेंगे नाना-नानी की शादी में कौन सी मिठाई बनी थी