in

Jind News: 69 किलो चूरापोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Tue, 13 Aug 2024 12:19 AM IST

Three smugglers arrested with 69 kg of poppy seeds

12जेएनडी44-पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर। स्रोत पुलिस

Trending Videos



जींद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट कुरुक्षेत्र ने थाना जुलाना से तीन तस्करों को काबू कर 69.185 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गांव सिख ढांडा निवासी जगदीप, पंजाब के लुधियाना के गांव शिमलापुरी निवासी राज किरण उर्फ राजू और मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा के गांव बढि़या निवासी लखन सिंह के रूप में हुई है।

Trending Videos

हरियाणा एनसीबी के डीएसपी राजकुमार और कुरुक्षेत्र प्रभारी उपनिरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम सोमवार को सोनिया इंटरनेशनल स्कूल जुलाना के पास मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि उपरोक्त तीनों आरोपी ट्रक में सामान की आड़ में चूरापोस्त छिपाकर मध्यप्रदेश से पंजाब लेकर जा रहे हैं। आरोपियों का ट्रक अभी रोहतक-जींद रोड पर बने एक ढाबे की पार्किंग में खड़ा है। सूचना पर टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें से 69 किलो 185 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुलाना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। अन्य तस्करों और सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

12जेएनडी44-पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर। स्रोत पुलिस

12जेएनडी44-पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर। स्रोत पुलिस

[ad_2]
Jind News: 69 किलो चूरापोस्त के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Rewari News: जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 से Latest Haryana News

Sirsa News: प्रतिबंधित दवा की तस्करी करने वाले युवक को 10 साल कैद Latest Haryana News