in

Jind News: 61 से 70 आयु वर्ग में बलवान प्रथम तो तेलू रहे द्वितीय haryanacircle.com

Jind News: 61 से 70 आयु वर्ग में बलवान प्रथम तो तेलू रहे द्वितीय  haryanacircle.com

[ad_1]


19जेएनडी10: दौड़ प्रतियोगिता में दम दिखाते बुजुर्ग। आयुष ​विभाग

जींद। आयुषग्राम सुलेहड़ा में मासिक खेलकूद प्रतियोगिता, स्वास्थ्य जांच शिविर व पोषण वितरण सामग्री कार्यक्रम का आयोजन डॉ. योगेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच महावीर ने किया।

Trending Videos

कार्यक्रम के संयोजक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से गांव सुलेहड़ा के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ बने रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पोषण सामग्री दूध, गुड़, ब्रह्म रसायन, कल्याण घृत इत्यादि का वितरण किया गया। प्रथम व द्वितीय रहे विजेताओं को दैनिक योगासन के सनबोर्ड दिए गए व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 16 से 70 वर्ष के ग्रामीण पुरुषों के विभिन्न आयु के समूह बनाकर 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़ करवाई। इस मौके पर ग्राम विकास कमेटी सचिव रमेश कुमार, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट जयपाल, चरण सिंह, सतबीर सिंह मौजूद रहे।

यह रहे विजेता

21 से 25 वर्ष आयु वर्ग में सिकंदर प्रथम व सचिन द्वितीय, 31 से 35 में अजय प्रथम व सतवीर द्वितीय, 36 से 40 वर्ष में राजेश प्रथम व जगजीत द्वितीय, 41 से 45 वर्ष में रमेश कुमार प्रथम व सूबे सिंह द्वितीय, 40 से 50 में रामफल प्रथम व सुरेश द्वितीय, 56 से 60 वर्ष में शमशेर व जगदीश संयुक्त रूप से प्रथम व सतबीर द्वितीय, 61 से 70 में बलवान प्रथम व तेलु द्वितीय, 16 से 20 में प्रथम रोहित व अंकुश द्वितीय, ओपन में बलराज प्रथम, राजकुमार द्वितीय, विशेष कमेटी रेस में रमेश कुमार प्रथम व महावीर सरपंच द्वितीय, पैदल चाल में छोटा राम प्रथम व रामशरण कलीराम दुलाराम संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।

[ad_2]

Sonipat News: अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, अब चार के लिए 28 को होगा मतदान Latest Haryana News

Sonipat News: अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन, अब चार के लिए 28 को होगा मतदान Latest Haryana News

Rohtak News: बागियों को मनाने में नाकाम भाजपा और कांग्रेस, मेयर के लिए सीधी टक्कर  Latest Haryana News

Rohtak News: बागियों को मनाने में नाकाम भाजपा और कांग्रेस, मेयर के लिए सीधी टक्कर Latest Haryana News