[ad_1]
31जेएनडी27-स्कूल मुख्याध्यापक राजकुमार महीवाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुए। स्रोत संगठन
जींद। राजकीय माध्यमिक विद्यालय चांदपुर के स्कूल मुख्याध्यापक राजकुमार महीवाल 36 वर्ष सेवा करने के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए है। इस दौरान स्कूल में राजकुमार की विदाई पार्टी विशेष का आयोजन किया गया। उन्हें हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के सदस्यों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला प्रधान सतपाल पातलान ने कहा कि राजकुमार अपने अध्यापन समय में एक बहुत अच्छे अध्यापक रहे। इस अवसर पर सुल्तान मेहंदिया, रमेश महेशवाल, सतीश काजल, वेदपाल बडगुज्जर, मूर्ति देवी, सतपाल पातलान, केहर सिंह भानखुड़ मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]