in

Jind News: 30 गाड़ियां घर-घर करेंगी कचरा उठान haryanacircle.com

Jind News: 30 गाड़ियां घर-घर करेंगी कचरा उठान  haryanacircle.com

[ad_1]

नरवाना। नगर परिषद ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर कूड़ा उठान का अभियान शुरू किया है। स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने हरी झंडी दिखाकर करीब 30 कचरा उठान गाड़ियों को रवाना किया।

उन्होंने बताया कि घर-घर कचरा उठान की प्रक्रिया के लिए नौ करोड़ 81 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है जो पांच साल तक निरंतर चलेगा। उन्होंने कहा कि नरवाना को सुंदर, स्वच्छ और विकसित शहर बनाने के लिए यूएनबी विभाग ने विस्तृत योजना तैयार की है।

कचरा उठान में शामिल सभी वाहनों पर ट्रिपर कोड लगाए जाएंगे जो शहर के 18 हजार से अधिक परिवारों से जुड़े रहेंगे। इससे कचरा संग्रहण की सत्यता सुनिश्चित होगी और उसी आधार पर ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। कचरे में से पुन: उपयोग होने वाली वस्तुओं को पृथक कर वेस्टेज को भी उपयोगी बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

मंत्री बेदी ने कहा कि अभियान सफल होने से शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों का खतरा भी कम होगा। उन्होंने आगे बताया कि नरवाना को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए कई विकास परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी।

कार्यक्रम में डीएमसी सुरेंद्र दून, ईओ रविंद्र कुमार, चेयरपर्सन मुकेश विशाल मिर्धा, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा, जसबीर नैन, मनोज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

[ad_2]

दान करने के लिए बड़ा कलेजा चाहिए : पुजारी अशोक  haryanacircle.com

दान करने के लिए बड़ा कलेजा चाहिए : पुजारी अशोक haryanacircle.com

Jind News: गांव छात्तर में जल निकासी के लिए 30.95 करोड़ से बनेगी एसटीपी  haryanacircle.com

Jind News: गांव छात्तर में जल निकासी के लिए 30.95 करोड़ से बनेगी एसटीपी haryanacircle.com