[ad_1]
जींद। रबी सीजन के तहत जिले में सरसों की खरीद सुचारू रूप से जारी है। एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि गत दिवस तक जिले में कुल 2888.75 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है, जिनमें से 2547.3 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग पूरी कर ली गई है। शेष लिफ्टिंग कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है, ताकि मंडियों में जगह की कमी नहीं हो और नई फसल की आवक में किसी प्रकार की बाधा न आए। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश आर्य ने जींद अनाज मंडी में अब तक 694.25 मीट्रिक टन, नरवाना अनाज मंडी में 215.75 मीट्रिक टन, पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में 114.15 मीट्रिक टन, उचाना अनाज मंडी में 930 मीट्रिक टन, जुलाना अनाज मंडी में 776 मीट्रिक टन और सफीदों अनाज मंडी में 158.6 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है।
[ad_2]