{“_id”:”67b4e9aa86777db277073352″,”slug”:”hospitals-in-14-districts-of-the-state-will-get-trauma-centers-with-a-sum-of-rs-2630-crore-jind-news-c-199-1-sroh1009-130257-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: `26.30 करोड़ से प्रदेश के 14 जिलों के अस्पतालों को मिलेंगे ट्राॅमा सेंटर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
18जेएनडी32: जिला नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक का फोटो जिसके लिए जारी राशि से उपकरण खरीदे जाएंगे
जींद। अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक ने एनसीआर के तहत आने वाले अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं देने व ट्रामा सेंटर में हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बजट जारी किया है। इसके चलते अब प्रदेश के 14 जिलों में ट्रामा सेंटर, ब्लड बैंक व अन्य जरूरत के उपकरण खरीदने के लिए 26. 30 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इससे सभी अस्पतालों में बेहतर दुर्घटनाओं में घायलों के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सा सामग्री खरीदी जाएगी।
Trending Videos
प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि जिन जिलों से नेशनल हाईवे गुजरते हैं। उन सभी जिलों के अस्पतालों में ट्राॅमा सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हाइवे पर होने वाले हादसों में अक्सर लोगों की जान समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण चली जाती है। घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, बाद में सुविधाओं के अभाव के चलते इनको रेफर किया जाता है। इतने समय में मरीजों की जान संकट में आ जाती है। इससे बचने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में ट्रामा सेंटर शुरू करने के लिए निर्देश दिए थे।
अब इसके लिए बजट भी जारी कर दिया है। इस राशि से अस्पताल में इलाज के लिए जरूरत के उपकरण खरीदने, मरम्मत, लैब के उपकरण व ब्लड बैंक में जरूरत की सामग्री खरीदने पर खर्च किया जाएगा। इससे अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
फिलहाल जींद समेत कई अन्य अस्पतालों में बजट के अभाव में लगातार स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ रही थी। इस बजट के मिलने से प्रदेश के सभी 14 जिलों के अस्पतालों में सुधार होगा। जींद में 9.35 लाख रुपये का बजट मिला है। इसको ब्लड बैंक के उपकरण खरीदने पर खर्च किया जाएगा।