in

Jind News: 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी जींद से गुजरने वाली 3 ट्रेन Latest Haryana News

Jind News: 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी जींद से गुजरने वाली 3 ट्रेन  Latest Haryana News


जींद। दिल्ली और पंजाब की तरफ आवागमन करने वाले रेल यात्रियों के लिए खास खबर है। रेलवे प्रबंधन ने जींद से गुजरने वाली दो पैसेंजर और एक डीएमयू ट्रेन को 25 सितंबर तक रद्द करने का फैसला लिया है। इसको लेकर एक साथ तीन ट्रेनों के रद्द रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Trending Videos

सोमवार से 04431-32 जाखल-दिल्ली, 04425-26 दिल्ली-नरवाना रद्द रहेंगी, जबकि 14023-24 दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू को रविवार से ही रद्द कर दिया गया है। इसके लिए उत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सोमवार से इन तीनों ट्रेनों का आवागमन बंद हो जाएगा। दिल्ली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर मेंटिनेंस का कार्य होगा। इसके चलते रेलवे ने 25 सितंबर तक इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। ब्लॉक के दौरान कार्यस्थल पर सावधानियां बरती जाएं। गौरतलब है कि इन ट्रेनों में जींद जिले से हजारों यात्री दिल्ली और पंजाब की तरफ आवागमन करते हैं। इन ट्रेनों के एक साथ रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगा।

ट्रेनों में हजारों यात्री करते हैं आवागमन

जिले के नरवाना, उचाना, जींद और जुलाना स्टेशन से हजारों की संख्या में पंजाब तथा दिल्ली की तरफ आवागम करते हैं। यह तीनों ट्रेनें सुबह के समय दिल्ली की तरफ जाती हैं और रात के समय आती है। 04432 जाखल-दिल्ली सुबह 6 बजकर 1 मिनट पर जींद आती है और 2 मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली के के लिए रवाना हो जाती है। इसके बाद 14023-24 दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू कुरुक्षेत्र से चलकर 8 बजकर 28 मिनट पर जींद पहुंचती है। वहीं 04425-26 दिल्ली-नरवाना सुबह 7 बजे जींद से चलती है। ऐसे ही यह ट्रेनें एक के बाद एक शाम के समय एक साथ आती हैं। दिल्ली से जाखल जाने वाली पैसेंजर 6 बजकर 55 मिनट पर जींद आती है और 7 बजे जाखल के लिए रवाना हो जाती है। इसके बाद 14023 दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू 8 बजकर 10 मिनट पर जींद आती है और 2 मिनट बाद कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो जाती है। इसके अलावा 04425 दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन जींद जंक्शन पर 8 बजकर 46 मिनट पर आती है और दो मिनट अंतराल के बाद नरवाना के लिए रवाना हो जाती है।

दैनिक यात्रियों ने की रोहतक या बहादुरगढ़ से चलाने की मांग

दिल्ली और पंजाब की तरफ जाने वाले दैनिक यात्रियों ने इन ट्रेनों को रोहतक या बहादुरगढ़ से चलाने की मांग की है। यात्री अनिल कुमार, दिनेश शर्मा, सुनील नायक, नवीन वर्मा का कहना है कि दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए श्रीगंगानगर इंटरसिटी के बाद अवध-असम एक्सप्रेस और रात में ही ट्रेन मिलेगी। अवध-असम बहुत ही कम निर्धारित समय पर आती है, लेकिन इस ट्रेन के देरी से आने के कारण यात्रियों को और दूसरी ट्रेन नहीं मिलेगी। उसके लिए उनको रात को आने वाली पंजाब मेल या वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में ही आना पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि इन तीनों ट्रेनों को रोहतक या बहादुरगढ़ से चलाया जाए, जिससे लोकल स्टेशनों समेत जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल, कलायत, कैथल और कुरुक्षेत्र के यात्रियों को फायदा हो सके

दिल्ली स्टेशन पर मरम्मत का कार्य होने के चलते 04431-32 जाखल-दिल्ली, 04425-26 दिल्ली-नरवाना और 14023-24 दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू को रद्द करने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेनें 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी। -जेएस कुंडू, स्टेशन अधीक्षक, जींद।


Jind News: 25 सितंबर तक रद्द रहेंगी जींद से गुजरने वाली 3 ट्रेन

Rewari News: धर्म का काम इंसान को इंसान से जोड़ना है  Latest Haryana News

Rewari News: धर्म का काम इंसान को इंसान से जोड़ना है Latest Haryana News

Rewari News: बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर तालियां बटोरीं  Latest Haryana News

Rewari News: बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाकर तालियां बटोरीं Latest Haryana News