जींद। रोयल स्पोर्ट्स अकादमी पिंडारा में स्वर्गीय मास्टर भीम सिंह बांगड़ की स्मृति में बांगड़ परिवार ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
इसमें 1600 मीटर महिला व पुरुष की दौड़ करवाई गई। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर रुद्राक्ष मिढ़ा ने शिरक्त की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।
रॉयल स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक जितेंद्र बांगड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का यह पांचवां संस्करण करवाया गया। प्रतियोगिता स्वर्गीय मास्टर भीम सिंह की धर्मपत्नी वेद कौर ने हरी झंडी दिखाकर करवाया।

#
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग 1600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहन को 21000 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे दानिश को 11000, तीसरे स्थान पर रहे अजय को 7100 रुपये तथा महिला वर्ग 1600 मीटर में प्रथम स्थान पर रही मुस्कान को 11000, द्वितीय स्थान पर रही संजना को 7100 रुपये, तृतीय स्थान पर नेहा पंवार को 5100 रुपयेे से सम्मानित किया। 14 वर्ष से कम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नेहा पर रही नेहा को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान पर रही अमीषा को 2100, तृतीय स्थान पर रही रितिका को 1100 रुपये से सम्मानित किया गया। 50 वर्ष से अधिक बुजुर्गों की दौड़ में हवा सिंह प्रथम, सतपाल द्वितीय, सुखबीर ने तृतीय प्राप्त किया। इस अवसर पर सतवीर बांगड़, सतपाल बांगड़, जोगिंद्र बांगड़ उर्फ जोगा, सुरेंद्र बांगड़, राजकुमार मिटान, कुलदीप अहलावत, सुरजीत भूरा, जसवंत कोच, बीरबल कोच, राजेंद्र सैनी, राजेश उर्फ सीलू, सोमनाथ डीपीई, सोनू दुहन मौजूद रहे।