in

Jind News: 152डी पर हुए हादसे में बैंक मैनेजर की मौत, साथी गंभीर haryanacircle.com

Jind News: 152डी पर हुए हादसे में बैंक मैनेजर की मौत, साथी गंभीर  haryanacircle.com

[ad_1]


06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

जींद। पिल्लूखेड़ा के पास 152डी पर वीरवार शाम तीन बजे खराब हुई कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ जिले के गांव बेवल निवासी 38 वर्षीय विकास मेहरा और घायल की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले पीयूष के रूप में हुई है।

Trending Videos

तेलंगाना के जिला वारंगल की रुद्रा महादेवी कॉलोनी निवासी श्रीकांत कोंडा ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसबीआई रेवाड़ी में मैनेजर है। विकास मेहरा, गुरुग्राम निवासी पीयूष, चरखीदादरी के वार्ड नंबर 21 निवासी अंकित भी उनके साथ काम करते हैं। सभी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वीरवार को चारों कार में सवार होकर बैंक कर्मचारी नरेश के भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए करनाल जिले के असंध जा रहे थे। कार पीयूष चला रहे थे।

जब वह जामनी टोल के पास पहुंचे तो कार में दिक्कत आ गई। पीयूष ने कार को वहीं पर रोक दिया। उन्होंने धक्का देकर कार को सड़क के किनारे कर दिया। वह और अंकित मिस्त्री को लेने के लिए पिल्लूखेड़ा चल दिए।

जब दोनों हाईवे से नीचे उतरने लगे तो जोरदार धमाके की आवाज आई। उन्होंने हाईवे पर आकर देखा तो विकास और पीयूष गंभीर रूप से घायल पड़े थे। वह उन्हें नागरिक अस्पताल जींद लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

#

06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

06जेएनडी10-मृतक विकास मेहरा।

[ad_2]

पूरी नहीं हो पा रही “चांद को पाने की चाहत”, NASA का मून मिशन फिर हुआ फेल – India TV Hindi Today World News

पूरी नहीं हो पा रही “चांद को पाने की चाहत”, NASA का मून मिशन फिर हुआ फेल – India TV Hindi Today World News

Fatehabad News: अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 10 शिकायतें  Haryana Circle News

Fatehabad News: अतिरिक्त उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 10 शिकायतें Haryana Circle News