in

Jind News: 15 से ज्यादा रात्रि ठहराव पर रोडवेज बस चालकों-परिचालकों को मुख्यालय से लेनी होगी अनुमति haryanacircle.com

Jind News: 15 से ज्यादा रात्रि ठहराव पर रोडवेज बस चालकों-परिचालकों को मुख्यालय से लेनी होगी अनुमति  haryanacircle.com

[ad_1]


19जेएनडी15-बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसें, जो कि रात्रि ठहराव पर रवाना होती हैं। संवाद

जींद। 15 से ज्यादा रात्रि ठहराव करने पर रोडवेज चालक-परिचालकों के अब मुख्यालय से अनुमति लेनी होगी। यदि महीने में 10 दिन तक रात्रि ठहराव किए हैं तो चालकों-परिचालकों के टीए बिलों का महाप्रबंधक को अपने स्तर पर निपटान करना होगा। इसको लेकर रोडवेज मुख्यालय ने पत्र जारी किया है। पत्र के बाद कर्मचारियों में रोष बन गया है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि 10 ही रात्रि ठहराव करवाने हैं तो पहले कर्मचारियों के बकाया डेढ़ साल का रात्रि भत्ता जारी करना होगा। वहीं जारी किए गए पत्र अनुसार जिन चालक और परिचालक ने महीने में 10 रात्रि ठहराव किए गए हैं। उनके रात्रि ठहराव से संबंधित टीए बिल का महाप्रबंधक अपने स्तर पर निपटान करें। वहीं जिन चालक व परिचालकों ने माह में 11 से 15 दिनों तक रात्रि ठहराव किए हैं। उनकी स्वीकृति निदेशक से लेनी होगी। ऐसे में उनके रात्रि ठहराव से संंबंधित टीए बिलों को महाप्रबंधक की टिप्पणी सहित मामला मुख्यालय को प्रेषित करें। इसके अतिरिक्त जिन चालक-परिचालकों ने महीने में 15 दिनों से अधिक रात्रि ठहराव किए गए हैं। उनकी स्वीकृति परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेनी होगी। मुख्यालय ने पत्र जारी कर महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि चालक-परिचालकों के रात्रि ठहराव संबंधित टीए बिलों पर निपटान करते मुख्यालय को अवगत करवाएं। जिन महाप्रबंधक कार्यालयों ने अभी तक चालक व परिचालकों के रात्रि ठहराव से संबंधित टीए बिलों को मुख्यालय में भिजवाया गया है, उन्हें वापस करते हुए चालक व परिचालकों के अगल-अलग बिलों को नियमों अनुसार ठीक करते हुए दोबारा मुख्यालय में भेजें।

Trending Videos

गौरतलब है कि 168 बसों में से डिपो की 40 से अधिक बसें अंतरराज्यीय, अंतर जिला व गांवों में नाइट स्टे करती हैं। जींद डिपो की बस जयपुर, लुधियाना, गंगानगर, सालासर, नारनौल, अमृतसर, हरिद्वार, ऋषिकेश, भिवानी, रोहतक, कैथल, गोहाना, दिल्ली, हिसार के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी रात्रि ठहराव करती हैं।

मुख्यायल के जारी पत्र में जो नए नियम लागू किए हैं, उनसे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का पिछले डेढ़ साल का रात्रि भत्ता बकाया है, जिसका विभाग को जल्द भुगतान किया जाना चाहिए। -संदीप रंगा, राज्य उपप्रधान, हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ।

रात्रि ठहराव के दौरान चालक-परिचालकों के बनने वाले टीए बिल को लेकर पत्र जारी हुए हैं। पत्र के अनुसार 15 से अधिक रात्रि ठहराव करने वाले चालक-परिचालकों के टीए बिल की स्वीकृति मुख्यालय से लेनी होगी। -राजेश हैबतपुर, डीआई, रोडवेज डिपो, जींद।

19जेएनडी15-बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसें, जो कि रात्रि ठहराव पर रवाना होती हैं। संवाद

19जेएनडी15-बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बसें, जो कि रात्रि ठहराव पर रवाना होती हैं। संवाद

[ad_2]

Jind News: चिकित्सकों की कमी से कायाकल्प टीम की जांच में कैसे पास होगा नागरिक अस्पताल  haryanacircle.com

Jind News: चिकित्सकों की कमी से कायाकल्प टीम की जांच में कैसे पास होगा नागरिक अस्पताल haryanacircle.com

Jind News: घर ले जाकर नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म  haryanacircle.com

Jind News: घर ले जाकर नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म haryanacircle.com