in

Jind News: 14 नवंबर से शुरू होगी ऑल इंडिया नेशनल हैंडबॉल इंवेटेशन टूर्नामेंट haryanacircle.com

Jind News: 14 नवंबर से शुरू होगी ऑल इंडिया नेशनल हैंडबॉल इंवेटेशन टूर्नामेंट  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। शहर के अर्जुन स्टेडियम में 14 नवंबर से तीन दिवसीय ऑल इंडिया नेशनल हैंडबॉल इंवेटेशन टूर्नामेंट (महिला एवं पुरुष) होगी। यह टूर्नामेंट राजेंद्र सिंह हैंडबॉल क्लब की तरफ से आयोजित करवाई जाएगी।

कोच राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में रेलवे, सीआरपीएफ, नेवी समेत पूरे भारत से टॉप टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में सभी खेल ओपन खेले जाएंगे।

इसमें प्रथम आने वाली टीम को 51 हजार, द्वितीय आने वाली टीम को 31 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

क्लब सदस्यों की डयूटी लगाकर उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अर्जुन स्टेडियम में अब तक जितने भी खिलाड़ी हैंडबॉल खेले हैं। आज वह विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। सभी ने मिलकर यह प्रतियोगिता करवाई है।

प्रतियोगिता कोच राजेंद्र सिंह व सतबीर सिंह की याद में करवाए जा रहे हैं। इस मैदान से लगभग सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं। यह प्रतियोगिता कई वर्षों से करवाई जा रही है।

इसमें महिला व पुरुष वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। इस प्रतियोगिता को सफल करवाने के लिए मैदान में खेले सभी खिलाड़ी शामिल होकर सहयोग करेंगें।

[ad_2]

भक्त का समर्पण भगवान को कर देता है विवश : राजपाल  Latest Haryana News

भक्त का समर्पण भगवान को कर देता है विवश : राजपाल Latest Haryana News

Jind News: एनडीपीएस मामले का आरोपी सबूतों के अभाव में हुआ बरी  haryanacircle.com

Jind News: एनडीपीएस मामले का आरोपी सबूतों के अभाव में हुआ बरी haryanacircle.com