{“_id”:”6908fc3a86fd37f8bd08a0c7″,”slug”:”truck-driver-disappears-with-wheat-worth-rs-12-lakh-jind-news-c-199-1-sroh1009-143325-2025-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: 12 लाख की गेहूं लेकर ट्रक चालक गायब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Tue, 04 Nov 2025 12:32 AM IST
जींद। नरवाना से एक ट्रक चालक लगभग 12 लाख रुपये की गेहूं लेकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मेला मंडी के आढ़ती शिवकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 28 अक्टूबर को उसके गोदाम से यूपी नंबर की गाड़ी में 850 कट्टे गेहूं लोड करवाए थे। उसने यह ट्रक माही ट्रांसपोर्ट कैथल के माध्यम से मंगवाया था और ट्रक का चालक जमीर हसन वासी रसूलपुर उत्तर प्रदेश है। उसने यह गेहूं पिलखुवा की एक फ्लोर मिल में भेजनी थी लेकिन ट्रक चालक इस गेहूं को लेकर अभी तक पिलखुवा नहीं पहुंचा है। उसकी गेहूं की कीमत 1173828 रुपये थी। गाड़ी का मालिक यूपी के बदायूं का रहने वाला है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने शिव कुमार की शिकायत पर जमीर हसन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद