in

Jind News: 1020916 मतदाता 1031 बूथों पर चुनेंगे पांच विधायक, 17 मतदान केंद्र बढ़े Latest Haryana News

[ad_1]

1020916 voters will elect five MLAs at 1031 booths, 17 polling centers increased

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

जींद। चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव की घोषणा की है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार प्रदेश में एक अक्तूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे। इसके बाद 4 अक्तूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले के 1020916 मतदाता 1031 बूथों पर मतदान कर पांच विधायकों का चुनाव करेंगे। सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारियों पर लगे हुए थे।

Trending Videos

जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें जींद में भाजपा से कृष्ण लाल मिड्ढा, सफीदों से कांगे्रस से सुभाष गांगोली देशवाल तथा तीन सीटों पर मतदाताओं ने जजपा के उम्मीदवारों जिसमें उचाना से दुष्यंत चौटाला, नरवाना से जजपा के रामनिवास सुरजाखेड़ा व जुलाना से अमरजीत ढांडा को बंफर वोटों से जीत दिलवाई थी। इस बार जिले के मतदाताओं का मूड क्या है, इसकी जानकारी मतदान के बाद परिणाम आने पर ही पता लगेगी। जिले में बीते विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार 17 मतदान केंद्र बढ़े हैं। बीते विधानसभा चुनाव में जिले में 1014 मतदान केंद्र थे। इस बार जिले में 71415 मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी है, जो इस बार प्रदेश की राजनीति में जिले से किस पार्टी के उम्मीदवारों को चयन कर विधानसभा में भेजेंगे। बीते विधानसभा चुनाव में जिले में 949491 मतदाता थे।

यह है विधानसभा के अनुसार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा क्षेत्र

मतदाताओं की संख्या

बूथों की संख्या

जुलाना

183586

200

सफीदों

194478

196

जींद

201298

192

उचाना

217937

223

नरवाना

223647

225

जिला चुनाव निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला चुनाव निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसमें संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तैयार करने, मतदान केंद्रों पर अन्य व्यवस्थाएं करने के अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर समेत सभी व्यवस्थाओं को करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर जो गाइडलाइन जारी होगी। उसकी पालना हर संभव सभी पार्टी के उम्मीदवारों से करवाई जाएगी। -मोहम्मद इमरान रजा, डीसी एवं जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी, जींद।

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

विधानसभा चुनाव लोगो। स्रोत : शोसल मीडिया

[ad_2]
Jind News: 1020916 मतदाता 1031 बूथों पर चुनेंगे पांच विधायक, 17 मतदान केंद्र बढ़े

Charkhi Dadri News: नवंबर में तैयार होगा गोठडा पाॅवर सब स्टेशन Latest Haryana News

Rohtak News: ओपीडी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया नाटक का मंचन Latest Haryana News