in

Jind News: 1.78 करोड़ की सुपर सकर मशीन करेगी सीवरेज की सफाई haryanacircle.com

Jind News: 1.78 करोड़ की सुपर सकर मशीन करेगी सीवरेज की सफाई  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। शहरवासियों को लंबे समय से चली रही सीवरेज जाम की समस्या से जल्द ही राहत मिलने वाली है। नगर परिषद को 1.78 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सुपर सकर मशीन प्राप्त हुई है। इससे अब शहर में सीवरेज लाइनों की सफाई का कार्य अधिक तेज, प्रभावी और निरंतर रूप से हो सकेगा।

नई सुपर सकर मशीन की क्षमता अधिक है। यह सीवरेज लाइन की गहराई तक जाकर तेज दबाव से जाम को साफ कर सकती है। साथ ही यह आधुनिक तकनीक से लैस है। इससे सफाई में कम समय लगता है और बड़ी क्षमताओं वाले नालों व लाइनों को भी सहजता से साफ किया जा सकेगा।

मशीन के साथ प्रशिक्षित ऑपरेटरों की टीम भी गठित की गई है। यह नियमित सफाई के लिए जिम्मेदार होगी।

पिछले कई वर्षों से शहर के कई वार्डों में सीवरेज लाइनों के जाम होने की समस्या लगातार सामने आती रही है। विशेषकर बरसात के मौसम में सीवरेज ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों पर आ जाता है। इससे न केवल दुर्गंध फैलती है बल्कि लोगों का आवागमन भी बाधित रहता है।

अब शहर में रोजाना रूटीन सफाई शेड्यूल तैयार किया जाएगा। इसमें मुख्य बाजार, अस्पतालों के आसपास, बड़े चौक-चौराहों, पुराने शहर की संकरी गलियां और सीवरेज समस्या वाले संवेदनशील बिंदुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे लंबी अवधि तक जाम की समस्या नहीं रहेगी और सीवरेज सिस्टम सुचारू रूप से चलता रहेगा।

लंबे समय से सीवरेज जाम होने पर छोटी मशीनें पर्याप्त नहीं होती थीं। इससे कई बार सफाई बार-बार करनी पड़ती थी। अब नई मशीन से स्थाई रूप से समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

[ad_2]

Rewari News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में मनाई गीता जयंती  Latest Haryana News

Rewari News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में मनाई गीता जयंती Latest Haryana News

भारतीय मूल के Amar Subramanya को ऐप्पल में बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे यह पद Today Tech News

भारतीय मूल के Amar Subramanya को ऐप्पल में बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे यह पद Today Tech News