[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 23 Aug 2024 03:12 AM IST

जींद। गढ़ी थाना पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ी महिला को 14.24 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान रेवर निवासी सुदेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी महिला को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि थाना गढ़ी की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए दाता सिंह वाला गांव के पास मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रेवर निवासी सुदेश हेरोइन बेचने का धंधा करती है। वह फिलहाल रेवर गांव के नजदीक रजबाहे पर खड़ी होकर राहगीरों को हेरोइन बेचने की फिराक में खड़ी है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर एक औरत खड़ी दिखाई दी। जिसको पुलिस ने काबू कर डयूटी मजिस्ट्रेट विकास कु मार उप तहसीलदार सफीदों की मौजूदगी में तलाशी ली गई। उसकी चुन्नी से हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन 14.24 ग्राम हुआ। पुलिस ने महिला को एक दिन के रिमांड पर लेकर नशीले पदार्थ तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी। संवाद

[ad_2]
Jind News: हेरोइन के साथ रेवर की महिला गिरफ्तार