in

Jind News: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षकों के लंबित एसीपी मामलों को लेकर चिंता जताई haryanacircle.com

Jind News: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने शिक्षकों के लंबित एसीपी मामलों को लेकर चिंता जताई  haryanacircle.com

[ad_1]


09जेएनडी01-शिव कॉलोनी में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के सदस्य। स

जींद। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जींद कार्यकारिणी की बैठक शिव कॉलोनी स्थित अक्षर भवन में जिला प्रधान हैप्पी मोर की अध्यक्षता में हुई। पूर्व जिला प्रधान साधु राम ने जिला व मुख्यालय स्तर पर अध्यापकों के लंबित एसीपी मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उपस्थित सभी खंड प्रधान व सचिवों ने अध्यापक संघ के संगठन को मजबूत करने के लिए फील्ड में काम करने का संकल्प लिया।

Trending Videos

राज्य कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 15 फरवरी को कुरुक्षेत्र महापड़ाव में सैकड़ों की संख्या में अध्यापक भाग लेंगे। साधुराम ने कहा कि हरियाणा के लिए अलग वेतन आयोग के गठन व अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस पर 48 घंटे का महापड़ाव का आह्वान किया है। जब तक वेतन आयोग की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक प्रत्येक कर्मचारी को पांच हजार रुपये प्रति माह अंतरिम राहत प्रदान की जाए।

पूर्व जिला सचिव मामराज जांगड़ा ने जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय में मेडिकल बिल, एसीपी के निपटान में अनावश्यक देरी और बेबुनियाद एतराज लगाने की निंदा की। जिला प्रधान हैप्पी मोर ने कहा कि यदि समय रहते अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली तो 25 फरवरी को जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर शमशेर कौशिक, मनोज जुलानी, सतीश, मुकेश, रोहताश आसन, सतेंद्र गौतम, संदीप, महावीर पोपड़ा, सतबीर शास्त्री और शमशेर बूरा भी मौजूद रहे।

[ad_2]

Jind News: स्वास्थ्य सुविधाओं की टूट रही सांस  haryanacircle.com

Jind News: स्वास्थ्य सुविधाओं की टूट रही सांस haryanacircle.com

VIDEO : करनाल में श्रीमद् भागवत कथा का समापन, हवन और भंडारे का आयोजन Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में श्रीमद् भागवत कथा का समापन, हवन और भंडारे का आयोजन Latest Haryana News