in

Jind News: हत्या के आरोपी बंदी की जेल में मौत haryanacircle.com

[ad_1]

Prisoner accused of murder dies in jail

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

जीद। हत्या के मामले में जिला जेल में बंद आरोपी की वीरवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने कहा कि उसे दौरा पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की देखरेख में चिकित्सकों के बोर्ड ने कर दिया है।

Trending Videos

गांव सिवाहा निवासी 30 वर्षीय मनजीत गांव के ही युवक की हत्या के आरोप में एक साल से जेल में बंद था। फिलहाल मामला अदालत में विचाराधीन है। बंदी की मौत की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और उसके परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे। मनजीत के भाई संदीप ने बताया कि वह तीन दिन पहले जेल में उससे मिलकर आया था। उस समय वह स्वस्थ था। उसने किसी तरह की परेशानी न होने की बात कही थी। बुधवार को मोबाइल फोन पर भी बात हुई थी।

संदीप ने बताया कि बुधवार को जेल से उनके पास फोन आया कि उसके भाई मनजीत को दौरा आया है। वह उसे नागरिक अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसके पांच मिनट बाद दोबारा फोन आया कि उसके भाई की दौरा आने से मौत हो गई है। उसने बताया कि उनका भाई दिव्यांग था। उसकी एक बाजू कटी हुई थी। करंट लगने से उसके भाई के पांव पर भी घाव हुआ था। उसका इलाज चल रहा था। पुलिस व परिजनों के अनुसार मौत के कारण का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

करंट लगने से बंदी के पांव में जख्म था। उसका इलाज रोहतक पीजीआई व जींद नागरिक अस्पताल से चल रहा था। वीरवार को मनजीत को दोपहर के समय दौरा आ गया था। उसे शहर के नागरिक अस्पताल लेकर गए, तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। -संजीव बुधवार, जिला जेल अधीक्षक, जींद।

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

20जेएनडी12: नागरिक अस्पताल में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम करवाने के लिए पहुंचे। संवाद

[ad_2]

Sirsa News: दस्तावेजों में एक ही गांव के तीन नाम, 200 साल से समस्या झेल रहे लोग Latest Haryana News

Jind News: आशीष ने 13 घंटा 37 मिनट में पूरी की खारदुंग ला चैलेंज दौड़ haryanacircle.com