[ad_1]

05जेएनडी07: एनएसएस शिविर में मौजूद स्वयं सेवक व अतिथि । स्रोत स्कूल प्रशासन

जींद। कंडेला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पांचवें दिन एनएसएस शिविर प्रधानाचार्य हंसबीर रेढू की अध्यक्षता में जारी रहा। इसमें मुख्यातिथि ब्लॉक समिति अध्यक्ष गीता शर्मा ने शिरकत कर स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण और अपने विद्यालय परिसर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वयंसेवकों द्वारा योग किया गया और विद्यालय परिसर की सफाई की गई।
शिविर में गीता शर्मा व प्रधानाचार्य हसंबीर रेढू ने स्वयंसेवकों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष ही हमारा जीवन है और इनके अभाव में धरती पर मानव जीवन असंभव है। आज जो ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। वह सभी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण हो रहा है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करनी चाहिए। शिविर में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तारा बाई ने स्वयंसेवकों को बुजुर्गों का मान सम्मान करने और उनकी सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा अपने बुजुर्गों के मान सम्मान को भूल गए हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जो कुछ भी आज हम हैं बुजुर्गों की बदौलत ही हैं। इस अवसर पर पूनम, रीटा व रोशनी भी मौजूद रही।

[ad_2]