in

Jind News: स्वयंसेवकों को देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया haryanacircle.com

Jind News: स्वयंसेवकों को देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया  haryanacircle.com

[ad_1]


01जेएनडी04: कंडेला एनएसएस शिविर में भाग लेती जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी व अन्य। संवाद

अलेवा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडेला में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य हंसबीर रेढू व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तारा ने की जबकि मुख्यातिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने शिरकत की।

#
Trending Videos

उन्होंने कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत करके आत्म निर्भर तो रहना ही है साथ ही समाजसेवा भी करनी है जो कि एनएसएस स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बच्चों को अपने गुरुजनों और माता पिता के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य हंसबीर रेढू ने बच्चों को अनुशासन में रहकर देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उल्लास कार्यक्रम अधिकारी विक्रम दत्त और देवेंद्र हुड्डा, पीजीटी अंग्रेजी ऊषा रानी, पूनम, योगेश व पूनम मौजूद थी।

वहीं, नगूरां गांव के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश लोहान ने की तथा मुख्यातिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी अलेवा विनय जिंदल ने शिरकत की। विनय जिंदल ने ने बच्चों को एनएसएस के महत्व के बारे में और एनएसएस की उपयोगिता के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच धर्मवीर, ईश्वर दलाल, अशोक सैनी, उप प्राचार्य वेदपाल मौजूद थे।

[ad_2]

#
₹40 हजार करोड़ का हो सकती है जियो का IPO:  ये अब का सबसे बड़ा इश्यू होगा, साल की दूसरी छमाही में आ सकता है Business News & Hub

₹40 हजार करोड़ का हो सकती है जियो का IPO: ये अब का सबसे बड़ा इश्यू होगा, साल की दूसरी छमाही में आ सकता है Business News & Hub

Jind News: सब्जियों के भाव ने बिगाड़ा रसोई का बजट  haryanacircle.com

Jind News: सब्जियों के भाव ने बिगाड़ा रसोई का बजट haryanacircle.com