{“_id”:”676311b0427b42631109e200″,”slug”:”dallewals-health-deteriorated-while-coming-on-stage-jind-news-c-199-1-sroh1009-127240-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: स्टेज पर आते समय डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खनौरी बॉर्डर पर मंच के पास किसानों की भीड़। स्रोत : किसान
नरवाना । खनौरी बॉर्डर पर 23 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बुधवार को मंच पर आते समय तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वापस तंबू में पहुंचाया गया। इसके चलते मंच से अन्य किसान नेताओं ने आंदोलन को चलाया। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर पंजाब में कई जगहों पर रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Trending Videos
किसान नेताओं ने कहा कि खेती के विषय पर बनी संसद की स्थायी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए। अब सरकार को तय करना है कि वह संसद की भावना का सम्मान करती है या नहीं। किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद को लोकतंत्र की आत्मा और मंदिर कहते हैं। अब देश का किसान जानना चाहता है कि पीएम लोकतंत्र की आत्मा यानी संसद की भावना का सम्मान करते हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट के डल्लेवाल की सेहत को लेकर दिए गए बयान पर किसान नेताओं ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हैं कि डल्लेवाल को सरकारों की वादाखिलाफी के कारण अनशन करना पड़ रहा है। यदि केंद्र सरकार किसानों से किए वादे पूरे कर दे तो डल्लेवाल को आमरण अनशन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। किसान नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि वह केंद्र सरकार को निर्देश दें कि सरकार संसद की खेतीबाड़ी विषयों पर बनी कमेटी की भावना एवं किसानों की भावना का सम्मान करते हुए एमएसपी गारंटी कानून बनाए।
खनौरी बॉर्डर पर चिकित्सकों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि बुधवार को जब जगजीत सिंह डल्लेवाल स्टेज पर आने लगे तो उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसकी वजह से वह स्टेज पर भी नहीं आ पाए। डल्लेवाल पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं। अब 23 दिन से अनशन पर होने के कारण उनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर हो चुकी है। इससे उनकी हालत ज्यादा नाजुक है।
खनौरी बॉर्डर पर मंच के पास किसानों की भीड़। स्रोत : किसान