[ad_1]
जींद। शहर के शर्मा नगर में हिसार निवासी संतोष भारती ने निजी स्कूल संचालक पर एक प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि निजी स्कूल संचालक ने सर्दी की छुटि्टयों में तीन जनवरी को उनके प्लॉट से मिट्टी बेच दी।
प्लॉट के पुराने मालिकों ने वहां पर काली मिट्टी डावाई थी। स्कूल संचालक ने प्लॉट के एक हजार फीट एरिया में दस फीट गहरे गड्ढे कर मिट्टी बेच दी। उनके प्लॉट में बनी बिल्डिंग की ईंट भी बेचने की कोशिश की। पीड़ित को करीब सात लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
पुलिस शिकायत में बताया कि उन्होंने साल 2007 में शर्मा नगर में बैंक से ऑक्शन पर तीन कनाल दस मरले जमीन खरीदी थी। जमीन को लेकर पड़ोसी स्कूल संचालक अनिल मलिक 2009 में लॉयर कोर्ट में चला गया लेकिन वह जमीन से संबंधित कागजात प्रूव नहीं कर पाया और कोर्ट ने उसकी अपील को खारिज कर दिया।
इसके बाद शिकायतकर्ता ने प्लॉट की रजिस्ट्री करवा ली। साल 2016 में स्कूल संचालक ने जिला सेशन कोर्ट में याचिका डाल दी लेकिन कोर्ट ने लॉयर कोर्ट के आदेश को ही मान्य कर दिया। इसको लेकर वह सेशन कोर्ट में चले गए जिसकी सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
पुलिस की मौजूदगी में करवाई थी निशानदेही
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 15 जनवरी को पुलिस की मौजूदगी में प्लॉट की निशानदेही करवाई है। निशानदेही के दौरान स्कूल की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी उनकी जमीन में मिला है। अब उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर पूरे प्लॉट पर कब्जा दिलवाने की मांग की है।
20 सालों से चला रहे हैं स्कूल
सिटीजन विद्या मंदिर के संचालक अनिल मलिक का कहना है कि वह 20 सालों से अपनी जमीन में स्कूल चल रहे हैं। सर्दियों के अवकाश में 10-15 लोगों ने उनके स्कूल पर कब्जा कर लिया। जब वह एक दिन स्कूल पहुंचे तो उनको गेट पर ही रोक दिया और स्कूल में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
वर्जन
चौकी में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत आई हुई है। इसको लेकर एडीए से राय मांगी गई है। जैसे ही राय मिलती है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।-जसबीर सिंह, प्रभारी, पुलिस चौकी रोहतक रोड
[ad_2]




