{“_id”:”67a3af775e01b3510c041681″,”slug”:”preeti-stood-first-in-solo-dance-and-nancy-stood-first-in-general-dance-jind-news-c-199-1-jnd1001-129551-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सोलो डांस में प्रीति तो जनरल डांस में नैंसी रही प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
05जेएनडी18: स्वर निर्झर कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्रा। संवाद
जुलाना। कस्बे के शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय काॅलेज में दो दिवसीय स्वर निर्झर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पीडब्लूडी विभाग के एसडीओ हरिओम नरवाल ने शिरकत की।
Trending Videos
हरिओम नरवाल ने कहा कि छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों में छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है। सत्यवान मलिक ने बताया कि सोलो डांस में प्रीति ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय और नैंसी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनरल डांस में नैंसी प्रथम रही। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, पंकज द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री में बिनी प्रथम और तमन्ना द्वितीय स्थान पर रही।
गायन में आकाश प्रथम, रोहित द्वितीय व काजल तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप डांस में प्रीति रामबसी प्रथम, नैंसी व अंकुश ने द्वितीय और संजना व श्वेता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कमेटी की इंचार्ज सोनिया देशवाल ने बताया कि स्वर निर्झर कार्यक्रम में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य विजेंद्र कुमार, नेहा मित्तल, निशु, अभिषेक, सुरेंद्र साहिल, महिपाल, संजय, सुशील, सविता, नीरज धानिया, दीपक भाखर मौजूद रहे।
05जेएनडी18: स्वर निर्झर कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्रा। संवाद