[ad_1]
{“_id”:”678d4ef5b1969151e600b70c”,”slug”:”two-accused-of-cheating-retired-professor-arrested-jind-news-c-199-1-sroh1006-128668-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सेवानिवृत्त प्रोफेसर से धोखाधड़ी करने के दो आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 20 Jan 2025 12:43 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। साइबर थाना पुलिस ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के साथ एक लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धारसा मुक्तारपुर निवासी अमजद अली और गांव दियारा निवासी शहजान के रूप में हुई है।
गांधी नगर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर मंगतराम ने 25 दिसंबर 2024 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 23 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल विदेश से आई, जिसमें उसने खुद को प्रोफेसर का दोस्त श्रीकुमार बताया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसने घर से छुपा कर कुछ पैसे जमा किए हैं, जो वह प्रोफेसर को भेज रहा है। अगले महीने देश आकर ले लेगा। कुछ देर बाद उसने विदेश के एक बैंक की एक रसीद व्हाट्सएप पर भेजी। इसके अनुसार उस व्यक्ति ने उसके एचडीएफसी बैंक खाते में 12 लाख 15 हजार रुपये जमा करवाए थे। थोड़ी ही देर बाद उसने फोन कर कहा कि उनके नजदीकी जानकार का भारत में ऑपरेशन है। दो लाख रुपये उस व्यक्ति को देने हैं। मंगतराम ने एक लाख 80 हजार रुपये उसके द्वारा बताए खाते में डलवा दिए। उस व्यक्ति ने दोबारा फिर रुपयों की डिमांड की गई। जिस पर धोखाधड़ी का संदेह हुआ। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मंगतराम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। साइबर थाना पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो धारसा मुक्तारपुर 24 परगना निवासी अमजद अली तथा गांव दियारा निवासी शहजान का नाम सामने आया। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
[ad_2]