{“_id”:”6801486aa3c6c62e5c02576e”,”slug”:”one-named-and-six-others-booked-in-suraj-bhan-murder-case-jind-news-c-199-1-jnd1002-133244-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सूरजभान हत्याकांड में एक नामजद और अन्य छह पर केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 17 Apr 2025 11:58 PM IST
17जेएनडी17-पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाते हुए परिजन। संवाद – फोटो : संवाद
Trending Videos
नरवाना। सूरजभान हत्याकांड मामले में शहर थाना पुलिस ने मृतक सूरजभान की पत्नी रानी देवी की शिकायत पर एक युवक को नामजद कर बाकी अन्य छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं पुलिस ने दूसरे दिन वीरवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। एक माह पहले भी घर में झगड़ा हुआ था लेकिन तब समझौता हो गया था।
Trending Videos
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी रानी देवी ने बताया कि 18 मार्च को वह अपनी दोनों बेटियों के साथ अकेली थी। उस समय जोगिंद्र, सुदेश, सुदेश के भाई और भाभी ने मिलकर घर दरवाजा बंद करके उसेे और बेटियों को मारा था। 16 अप्रैल की शाम राहुल ने सुरजभान को फैक्टरी से बुलाकर सड़क पर पांच और छह लोगों ने साथ मिलकर हत्या कर दी।
17जेएनडी17-पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाते हुए परिजन। संवाद– फोटो : संवाद