{“_id”:”67b8cd0faf64a1a5110a3c21″,”slug”:”cm-flying-filled-samples-of-jaggery-ghee-and-cheese-jind-news-c-199-1-sroh1006-130435-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: सीएम फ्लाइंग ने गुड़, घी और पनीर के सैंपल भरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
21जेएनडी49-पिल्लूखेड़ा में घी की डायरी पर पहुंची खाद्य एव सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम। – फोटो : अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम।
जींद। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुड़, घी, पनीर और नमकीन के आठ सैंपल भरे। टीम ने उन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की शिकायत मिलने पर पिल्लूखेड़ा में घी फार्म पर दस्तक दी। टीम ने देशी घी और वनस्पति ऑयल, करियाना स्टोर पिल्लूखेड़ा से गुड़ और नमकीन, दूसरी घी फर्म से घी और पनीर के सैंपल भरे। वहीं, सब्जी मंडी जींद से गुड़ के सैंपल भरे। दुकानों और घी फर्मों से भरे गए सैंपलों को जांच के लैबोरेट्री भेजा गया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादियान ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से आठ सैंपल भरे गए हैं। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।